
बीजेपी
नागौर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में टिकटों को लेकर प्रदेश नेताओं व केन्द्रीय नेतृत्व के बीच चल रही खींचतान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चर्चा के बाद भाजपा ने रविवार देर रात दिल्ली में 131 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर दी। गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश भाजपा से मिली सूची को अंतिम रूप देने से पहले इसमें बदलाव का जिम्मा वरिष्ठ नेताओं को सौंपा था। नेताओं की ओर से मिले फीडबैक के बाद भी मुख्यमंत्री राजे, अमित शाह व केन्द्रीय नेताओं के बीच टिकट वितरण को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई। जिसके चलते मामला प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंच गया।
दो मौजूदा विधायकों की छुट्टी
रविवार देर रात को जारी सूची में जिले की विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। इसमें लाडनूं से मनोहर सिंह, जायल से मंजू बाघमार, नागौर से मोहनराम चौधरी,मेड़ता से भंवराराम रिठारिया, डेगाना से अजय सिंह किलक, परबतसर से मानसिंह किनसरिया व नावां से विजय सिंह चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा की सूची में नागौर से मौजूदा विधायक हबीबुर्रहमान का टिकट काटकर मोहनराम चौधरी को तथा मेड़ता से विधायक सुखराम की जगह नए चेहरे भंवराराम को प्रत्याशी बनाया गया है। हालांकि डीडवाना, खींवसर, मकराना से नामों की घोषणा अभी बाकी है।
तो चलेगा मोदी कार्ड
नागौर जिले के 7 उम्मीदवारों की पहली सूची में कोई मुस्लिम प्रत्याशी नहीं है। इससे साफ लग रहा है कि टिकटों के चयन में संघ का दखल रहा है। गौरतलब है कि कई मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता विधायक हबीबुर्रहमान से नाराज चल रहे थे, लेकिन कोई विकल्प नहीं होने पर नागौर से हबीबुर्रहमान का टिकट तय माना जा रहा था। लेकिन तमाम अटकलों को दर किनार करते हुए भाजपा ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर संघ पृष्ठभूमि के मोहनराम चौधरी को टिकट दिया गया है। चौधरी को हाल ही भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी और वे पूर्व में जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
Updated on:
12 Nov 2018 12:18 am
Published on:
11 Nov 2018 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
