
BJP's Bhagirath ram became Nagaur Zila pramukh
नागौर. राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 के अंतर्गत पूरे प्रदेश में जिला परिषद के जिला प्रमुख व पंचायत समितियों के प्रधान के चुनाव संपन्न हुए। नागौर जिला परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के भागीरथ राम निर्वाचित घोषित किए गए। इस चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से धर्मेंद्र चौधरी व दिनेश चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के भागीरथ राम तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के सहदेव चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नाम वापसी में आरएलपी के दिनेश चौधरी ने नामांकन उठा लिया, जिसके बाद तीनों पार्टियों के बीच मुकाबला हुआ।
3 से 5 बजे तक मतदान करवाया गया। मतदान के तुरंत पश्चात मतगणना संपन्न हुई। इसमें भारतीय जनता पार्टी के भागीरथ राम व इंडियन नेशनल कांग्रेस के सहदेव चौधरी को बराबर 19-19 मत प्राप्त हुए, जिस पर लॉटरी के माध्यम से निर्णय किया गया। इसका परिणाम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में रहा और उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने जिला प्रमुख के पद पर भागीरथ राम को शपथ दिलाई तथा निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया गया। इस निर्वाचन प्रक्रिया में उप निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जवाहर चौधरी, तहसीलदार निर्वाचन रूघाराम सेन द्वारा सहयोग किया गया।
निर्वाचन के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सोनी ने संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए शांतिपूर्वक चुनाव के लिए निर्वाचन टीम तथा पुलिस प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा बहुत ही जागरूकता, जिम्मेदारी व संवेदनशीलता का परिचय दिया गया, इस दृष्टि से वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
एक नजर प्रधान चुनाव पर
जिले में कुल पंचायत समिति - 15
भाजपा के प्रधान बने - 5
कांग्रेस के प्रधान बने - 6
आरएलपी के प्रधान बने - 2
निर्दलीय प्रधान बने - 2
जानिए, कहां से कौन बना प्रधान
उप जिला प्रमुख व उप प्रधान का निर्वाचन आज
उप जिला प्रमुख एवं पंचायत समिति उप प्रधान पद के लिए निर्वाचन शुक्रवार (11 दिसम्बर) को होगा। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सोनी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उप जिला प्रमुख पद के निर्वाचन को लेकर शुक्रवार को जिला परिषद, नागौर में सुबह 10 बजे से लेकर 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। सुबह 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम वापसी का समय दोपहर एक बजे तक रखा गया है। इसके तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र दाखिल होने से लेकर उनकी संवीक्षा और नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद यदि आवश्यक हुआ तो अपराह्न तीन से शाम पांच बजे के मध्य मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सोनी ने बताया कि यही व्यवस्था जिले की 15 पंचायत समितियों में उप प्रधान पद के लिए रहेगी। पंचायत समिति उप प्रधान के निर्वाचन की प्रक्रिया भी संबंधित पंचायत समिति परिसर में होगी। दोनों पदों के लिए 11 दिसम्बर को होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया की समयावधि व प्रक्रिया वही निर्धारित की गई है, जो जिला प्रमुख और प्रधान के निर्वाचन को लेकर तय की गई है।
Published on:
10 Dec 2020 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
