
fire in house at nagaur
नागौर. ताउसर रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गणेश मंदिर के सामने मंगलवार एक घर में आग से फ्रीज व घरेलू सामान जल गया। गनीमत रही कि पास में रखे सिलेण्डर तक आग नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो जाता। घटना की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी शैतान राम, सम्पत, आकाश मौके पर पहुंचे व आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से फ्रीज जल गया व विस्फोट हो गया। फ्रीज में ब्लास्ट के बाद टुकड़े दूसरी तरफ गिरने से सिलेण्डर बच गए। गैस सिलेण्डर आग पकड़ते तो बड़ा हादसा हो जाता।
खुदकुशी की कोशिश का मामला दर्ज , मानासर रेलवे फाटक का मामला
जानकारी के अनुसार शहर के मानासर फाटक के पास रेल के आगे कूदकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मेें दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे मानासर फाटक के पास एक युवक जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12467 के आगे कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे ट्रेन आने से पहले ही दूर कर बचा लिया। जानकारी मिलने पर जीआरपी चौकी प्रभारी रामचन्द्र धुंधवाल मौके पर पहुंचे व युवक से पूछताछ की।
करीब 15 मिनट रुकी टे्रन
जीआरपी चौकी प्रभारी धुंधवाल ने बताया कि टे्रन के युवक तक पहुंचने से पहले ही लोगों ने उसे पटरी से दूर कर दिया, जिससे जान बच गई। इसी दौरान ट्रेन भी करीब 15 मिनट तक रुकी रही। भार्गव मोहल्ला निवासी युवक ने पूछताछ में बताया कि वह शीतला माता मंदिर की तरफ जा रहा था। पटरी के पास लघु शंका के लिए रुका था, उसी दौरान टे्रन आ गई और लोगों ने समझ लिया कि वह पटरी पर टे्रन के सामने जा रहा था। जयपुर जा रही ट्रेन करीब 15 मिनट रुकने के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो सकी। जीआरपी ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Published on:
28 Feb 2018 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
