25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के धंधे से मोहभंग, जिले में 47 समूहों का नहीं हुआ नवीनीकरण

आबकारी विभाग ने निकाली शराब की 32 दुकानों की लॉटरी, 14 दुकानों के लिए विभाग को मिला एक-एक आवेदन

2 min read
Google source verification
Lottery of liquor shops

Lottery of 32 liquor shops by Excise Department

नागौर. लोगों में जागरुकता का असर कहें या फिर सरकार द्वारा शराब दुकानों की वर्ष दर वर्ष बढ़ाई जा रही फीस की मोटी रकम के कारण शराब के ठेकेदारों का धंधे से मोहभंग होने लगा है। वर्ष 2018-19 के लिए राज्य सरकार के आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों की लॉटरी निकालने की बजाए पुराने ठेकेदारों को नवीनीकरण का विकल्प दिया, लेकिन जिले की 230 देसी मदिरा के समूहों में से 47 के ठेकेदारों ने नवीनीकरण में रुचि नहीं दिखाई, जबकि 29 अंग्रेजी शराब की दुकानों में से 3 का नवीनीकरण नहीं हो पाया। इस पर आबकारी विभाग ने 47 समूहों के लिए वर्ष 2018-19 के लिए आवेदन मांगकर मंगलवार को लॉटरी प्रक्रिया से शराब दुकानों का आवंटन किया।

तीन दुकानों के लिए नहीं मिले आवेदन
आबकारी विभाग नागौर ने नवीनीकरण से वंचित रहे 47 शराब दुकानों के लिए आवेदन मांगे गए, लेकिन 3 दुकानों के लिए एक भी आवेदन नहीं मिला। 44 दुकानों में से 14 दुकानें ऐसी रहीं, जिनके लिए मात्र एक-एक आवेदन ही मिला, इसलिए विभाग ने उन्हें दुकानें आवंटित कर दी। शेष रही देसी मदिरा की 30 दुकानों तथा अंग्रेजी शराब की 3 दुकानों के लिए मंगलवार को कृषि विभाग के उप निदेशक कार्यालय में कलक्टर कुमारपाल गौतम की अध्यक्षता में बनी कमेटी की ओर से आवेदकों के समक्ष लॉटरी निकाली गई, जिसमें एसपी परिस देशमुख, जिला आबकारी अधिकारी महेन्द्रसिंह शेखावत आदि उपस्थित रहे।

डीडवाना की एक दुकान के लिए 114 आवेदन
अंग्रेजी शराब की तीन दुकानों का आंवटन करने के लिए आवेदन मांगे गए, जिसमें एक दुकान डीडवाना की थी तथा दो दुकानें मकराना की थी। डीडवाना की एक दुकान के लिए 114 आवेदन मिले, जबकि मकराना की दोनों दुकानों के लिए मात्र 10 आवेदन मिले। गौरतलब है कि कुल 44 शराब दुकानों के लिए आबकारी विभाग को 381 आवेदन मिले थे।

जिले में कुल 259 शराब दुकानें
जिले में देसी मदिरा की कुल 230 तथा अंग्रेजी शराब की कुल 29 दुकानें स्वीकृत हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2018-19 के लिए शराब दुकानों का नवीनीकरण किया जाना था, लेकिन जिले की 47 दुकानों के नवीनीकरण के लिए सम्बन्धित दुकानदारों ने फीस जमा नहीं करवाई, इसलिए उनके आवंटन के लिए आवेदन मांगकर मंगलवार को लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई।
- महेन्द्रसिंह शेखावत, जिला आबकारी अधिकारी, नागौर