
बारहवीं की गणित के साथ आज से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
नागौर. लॉक डाउन के बाद अटकी रह गई बोर्ड छात्रों की परीक्षाएं अब गुरुवार से शुरू होंगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो चुका है। इसमें दसवीं व बारहवीं के छात्र परीक्षा देंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। गुरुवार को बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए गणित की परीक्षा होगी। दसवीं के लिए दो विषय ही रहे हैं, जिनके पर्चे अंतिम दो दिनों में होंगे। विभाग की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि को लेकर विभिन्न तैयारियां की गई है।
मुख्य चुनौती दसवीं की परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा सम्पन्न कराने में मुख्य चुनौती दसवीं के लिए ही सामने आएगी। दसवीं के लिए अभी गणित व सामाजिक विज्ञान विषयों की दो परीक्षाएं शेष है। इसमें सभी पंजीकृत छात्र बैठेंगे। उधर, बारहवीं के लिए अभी पांच-छह विषयों की परीक्षा शेष हैं, लेकिन मुख्य विषयों की परीक्षाएं लगभग हो चुकी है इसलिए अब होने वाली परीक्षाओं में ज्यादा छात्र नहीं बैठेंगे।
जिले में बढ़ाए 23 परीक्षा केंद्र
सरकारी गाइड लाइन के मद्देनजर शिक्षा विभाग की ओर से जिले में अतिरिक्त परीक्षा केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। पूर्व में 293 परीक्षा केंद्र संचालित थे, लेकिन अब इसमें 23 केंद्रों का और इजाफा किया है। इससे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिहाज से छात्र पर्याप्त दूरी के साथ परीक्षा केंद्र में बैठ सकेंगे।
बारहवीं बोर्ड में इन विषयों की परीक्षा
्रबोर्ड परीक्षा का पहला पेपर बारहवीं से शुरू होगा। 12वीं की गणित विषय की परीक्षा 18 जून, सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा 19, भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय 22, गृहविज्ञान 23, चित्रकला 24, हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकण लिपि (अंग्रेजी) 25, संस्कृत साहित्य 26, अंग्रेजी साहित्य/ टंकण लिपि (हिंदी) 27, कंठ संगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत 29 व मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 30 जून को होगी।
दसवीं के दो पर्चे 29 व 30 को
उधर, दसवीं कक्षा के दो पर्चे ही शेष है। इनकी परीक्षा अंतिम दो दिनों में ही सम्पन्न होगी। अधिकारी बाते हैं कि दसवीं में सामाजिक विज्ञान व गणित विषय की परीक्षा अभी शेष है, जो इस टाइम टेबल के हिसाब से 29 व 30 जून को होंगी।
जिले में पंजीकृत छात्र
दसवीं - 63,852
बारहवीं - 45,923
पुख्ता प्रबंध किए हैं...
परीक्षा 18 जून से शुरू होगी तथा अंतिम पर्चा 30 जून को होगा। परीक्षा के मद्देनजर 23 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर संक्रमण से बचाव को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है।
- सुरेश सोनी,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिारी (माध्यमिक), नागौर
Published on:
17 Jun 2020 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
