
धूल के गुबार से व्यापारियों में उबाल
नाागौर. किले की ढाल में क्षतिग्रस्त सडक़ के कारण परेशान दुकानदारों व आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का बुधवार को एक बार फिर गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारियों व कॉलोनियों के लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। रास्ता बंद करने की सूचना मिलने पर कोतवाल श्रवणदास संत मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवाना चाहा, लेकिन व्यापारी सडक़ का मरम्मत कार्य शुरू करने की बात पर अड़ गए। व्यापारियों का कहना था कि सीवरेज लाइन डालने के लिए एक महीने पहले तोड़ी गई सडक़ दुबारा नहीं बनाने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। दिन भर धूल उडऩे से दुकानों में बैठना मुश्किल हो रहा है। सडक़ पर धूल के गुबार रहने से ग्राहक भी यहां रुकना पसंद नहीं करते। व्यापारी सडक़ पर ही चारपाई डालकर बैठ गए। बाद में दरी बिछाकर विरोध प्रदर्शन किया। विमलेश समदडिय़ा, जावेद गौरी,सुरेश मिश्रा, कैलाश शर्मा,रामदेव, भवानी शंकर समेत अन्य व्यापारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।
आश्वासन के बाद माने व्यापारी
वृत्ताधिकारी सुभाष मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की। सडक़ निर्माण को लेकर रास्ता जाम करने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने दो दिन में हर हाल में सडक़ बनाने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारी रास्ता खोलने पर राजी हुए। गौरतलब है कि विभिन्न एजेंसियों की ओर से शहर में किए जा रहे विकास कार्यो के नाम पर सडक़ें तोड़ी जा रही है, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं करने से वाहन चालकों व आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जबकि व्यापार भी प्रभावित होता है। गौरतलब है कि यहां उडऩे वाली मिट्टी से परेशान लोगों ने गत 12 अक्टूबर को भी रास्ता जाम कर सडक़ मरम्मत करवाने की मांग की थी। जिला प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से ध्यान नहीं देने से नाराज व्यापारी और लोग फिर से सडक़ों पर आ गए। सुबह रास्ता जाम कर कार्य में देरी का विरोध जताते हुए व्यापारी सडक़ पर ही बैठ गए। रास्ता बंद रहने से किले की ढाल से शिवबाड़ी की तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गई।0
Published on:
01 Nov 2018 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
