
यह रहेगा रूट चार्ट व समय सारिणी
नागौर. नागौर केंद्रीय बस स्टैंड से सोमवार को विभिन्न रूट्स पर बसें संचालित की गई है। इसमें जयपुर, सीकर व झुंझुनूं तक का क्षेत्र कवर किया जा रहा है।
आगार मुख्य प्रबंधक ने बताया कि सोमवार से नागौर-जोधपुर, जोधपुर-झुंझुनूं, झुंझुनूं-जोधपुर, जोधपुर-नागौर, नागौर-बीकानेर, बीकानेर-जोधपुर, जोधपुर-नागौर, नागौर-जोधपुर, जोधपुर-बीकानेर, बीकानेर-नागौर, नागौर-कोटा, कोटा-नागौर, नागौर-जयपुर, जयपुर-नागौर, नागौर-जोधपुर, जोधपुर-सीकर, सीकर-जोधपुर, जोधपुर-नागौर, नागौर-बीकानेर, बीकानेर-जोधपुर, जोधपुर-बीकानेर, बीकानेर-नागौर के लिए बसों का संचालन होगा।
अब होंगे कुल 40 फेरे
अभी तक नागौर आगार से बारह रूट ही संचालित हो रहे हैं। सोमवार से ग्यारह रूट और शुरू हो जाएंगे। इसके बाद बसों के कुल 40 फेरे हो जाएंगे। यह यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा। अधिकारी बताते हैं कि जिन रूट्स पर यात्री भार बढ़ेगा वहां के लिए आगामी दिनों में और बसें शुरू की जाएगी।
टिकट पर ले सकते हैं डिस्काउंट
नागौर आगार की ओर से एक-एक कर नए रूट्स खोले जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। सुगम सफर होने से लोग रोडवेज में यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं। अधिकारी बताते हैं कि सफर से पहले ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवाने पर कैश बैक का प्रावधान भी है। इससे टिकट में डिस्काउंट लिया जा सकता है। हालांकि खिड़की से भी टिकट लिया जा सकता है, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग से किसी के सम्पर्क में आने का खतरा तो टलता ही है। यह जानकारी भी रहती है कि फलां बस किस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
Published on:
22 Jun 2020 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
