
nagaur
चौसला।कस्बे से दो किलोमीटर दूर खतवाड़ी मार्ग पर नीमड़ी वाले बालाजी मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर रविवार रात चोर नगदी चुराकर ले गए। सोमवार सुबह मंदिर पुजारी महेन्द्र कुमार शर्मा पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो दानपात्र का ताला व कुंदा टूटा मिला। पुजारी ने बताया कि शाम को पूजा व आरती करके मंदिर को ताला लगा दिया था और जब में सुबह मंदिर पहुंचा तो मंदिर के दरवाजे पर लगी जाली व दानपात्र का ताला व कुंदा टूटा हुआ मिला। पुजारी ने ग्रामीणों को चोरी होने की सूचना दी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
