25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…रामदेव पशु मेला में आए पशुपालक यह देखते ही हुए खुश

Nagaur. ढाई करोड़ से ज्यादा के पशु बिकेराज्य से बाहर की बिक्री का आंकड़ा एक करोड़ 86 लाख 65 हजार का रहापशु मेला में अब तक कुल 998 पशु बिके, राज्य के अंदर की बिक्री का बेहद कम रहा आंकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
Nagaur news

Cattlemen who came to Ramdev cattle fair were happy to see this

नागौर. रामदेव पशु मेला में इस बार अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा के पशु बिक चुके हैं। सर्वाधिक बिक राज्य से बाहर ले जाने वाले पशुओं की हुई है। राज्य से बाहर खरीद कर ले जाने पशुओं की संख्या 774 है। जबकि राज्य के अंदर ही बिक्री का आंकड़ा महज 224 ही रहा। राज्य से बाहर की पशु बिक्री में धनराशि का आंकड़ा एक करोड़ 86 लाख 65 हजार का रहा। इसी तरह राज्य के अंदर की बिक्री का आंकड़ा 72 लाख 94 हजार का रहा। अब तक की कुल पशु बिक्री का आंकड़ा दो करोड़ 59 लाख 59 हजार का रहा। कुल बिके हुए पशुओं की संख्या 998 रही है। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मूलाराम जांगू ने बताया कि अब तक 5579 मेले में आए। इसमें गोवंश 2623, ऊंट 2640 एवं भैंसवंश की संख्या 316 रही है।
एक लाख बीस हजार में बिका नागौरी बैल
रामदेव पशु मेला में नागौरी बैलों की एक जोड़ी अधिकतम एक लाख 20 हजार में बिकी है। जबकि न्यूनतम दस हजार में बिकी है। इसी तरह से ऊंट अधिकतम 86 हजार रुपए में बिका, और न्यूनतम में इसकी कीमत भी दस हजार ही रही है।