
नागौर. शहर के गांधी चौक क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक से गत १५ सितम्बर को एक ग्राहक के ९ लाख रुपए लेकर पार हुए संदिग्ध युवक की तलाश के लिए पुलिस ने अब सोशियल मीडिया का सहारा लिया है। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज से मिला संदिग्ध युवक का फोटो वाट्सएप व फेसबुक पर वायरल कर आमजन से अपील की है कि युवक को देखते हुए पुलिस को सूचना दें। कोतवाली थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि बैंक में सीसी टीवी कैमरों के १५ सितम्बर के फुटेज देखने पर यह सामने आया कि ९ लाख रुपए दोपहर करीब ३ बजकर २५ मिनट पर पार हुए। सीसी टीवी फुटेज में यह भी सामने आया है कि संदिग्ध युवक करीब २.५० बजे एचडीएफसी बैंक में आया तथा ९ लाख रुपए जमा कराने आए लोगों से मेल-जोल बनाकर जमा पर्ची भरी। इसके बाद काउण्टर पर रुपए देते समय भी वह सबसे आगे रहा। रुपए देने के बाद वह दूसरे काउण्टर पर गया और केशियर से रुपए वापस मांगे। केशियर ने उन्हीं का साथी मानकर रुपए दे दिए, रुपए लेने के बाद वह ३ बजकर २६ मिनट पर बैंक से निकल गया। अब पुलिस उसे संदिग्ध मानते हुए तलाश कर रही है। क्या था मामला गत १५ सितम्बर को एचडीएफसी बैंक में रुपए जमा कराने शहर के व्यापारियों का मोहल्ला निवासी शौकत अली व जाकिर हुसैन के ९ लाख रुपए बैंक परिसर से पार हो गए थे। घटना के बाद पीडि़त पक्ष ने बैंक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। कोतवाली थानाधिकारी भंवरसिंह ने बैंक में लगे सभी छह कैमरों के फुटेज मांगे थे, जिनकी गहनता से जांच करने के बाद संदिग्ध युवक का चेहरा नजर आया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
