
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें रस्साकसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मेड़ता की आठ बालिकाएं रहीं, द्वितीय स्थान पर मकराना शहर की आठ बालिकाएं रही।

राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह

बालिका दिवस पर आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में दम लगाती बेटियां

इस मौके पर चम्मच-नीम्बू दौड़ आयोजित की गई जिसमें जायल की खुशबू प्रथम, नसरीन द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रियां बड़ी की प्रीति रही।

जलेबी दौड़ में मकराना ग्रामीण की रहिया प्रथम, परबतसर की गायत्री द्वितीय तथा मकराना शहरी की उर्मिला तृतीय स्थान पर रही।

कॉलेज छात्रा नूतन स्वामी एवं उनकी टीम ने दहेज प्रथा के खिलाफ नाटक प्रस्तुत किया।

नागौर. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम बेटियों के साथ केक काटते हुए

टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कच्ची बस्ती स्कूल के बच्चों के साथ केट काटकर मनाया बालिका दिवस

पांच साल तक की बालिकाओं को महिला अधिकारिता विभाग, यूथ क्लासेज एवं लॉयंस क्लब के संजय गोयल की ओर से उपहार दिए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन रमा सोनी ने किया। इस दौरान एसपी परिस देशमुख, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष तनूजा पंवार, सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, आईसीडीएस के उप निदेशक आरएस सोनवाल आदि उपस्थित रहे।