17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरों में देखिए, नागौर में मनाते हैं कुछ अलग अंदाज में बालिका दिवस

नागौर. अंनरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाते कलक्टर कुमारपाल गौतम व अन्य

2 min read
Google source verification
Look at the photos, celebrate in Nagaur, in a different fashion, Girls Day

इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें रस्साकसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मेड़ता की आठ बालिकाएं रहीं, द्वितीय स्थान पर मकराना शहर की आठ बालिकाएं रही।

Look at the photos, celebrate in Nagaur, in a different fashion, Girls Day

राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह

Look at the photos, celebrate in Nagaur, in a different fashion, Girls Day

बालिका दिवस पर आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में दम लगाती बेटियां

Look at the photos, celebrate in Nagaur, in a different fashion, Girls Day

इस मौके पर चम्मच-नीम्बू दौड़ आयोजित की गई जिसमें जायल की खुशबू प्रथम, नसरीन द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रियां बड़ी की प्रीति रही।

Look at the photos, celebrate in Nagaur, in a different fashion, Girls Day

जलेबी दौड़ में मकराना ग्रामीण की रहिया प्रथम, परबतसर की गायत्री द्वितीय तथा मकराना शहरी की उर्मिला तृतीय स्थान पर रही।

Look at the photos, celebrate in Nagaur, in a different fashion, Girls Day

कॉलेज छात्रा नूतन स्वामी एवं उनकी टीम ने दहेज प्रथा के खिलाफ नाटक प्रस्तुत किया।

Look at the photos, celebrate in Nagaur, in a different fashion, Girls Day

नागौर. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम बेटियों के साथ केक काटते हुए

Look at the photos, celebrate in Nagaur, in a different fashion, Girls Day

टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कच्ची बस्ती स्कूल के बच्चों के साथ केट काटकर मनाया बालिका दिवस

Look at the photos, celebrate in Nagaur, in a different fashion, Girls Day

पांच साल तक की बालिकाओं को महिला अधिकारिता विभाग, यूथ क्लासेज एवं लॉयंस क्लब के संजय गोयल की ओर से उपहार दिए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन रमा सोनी ने किया। इस दौरान एसपी परिस देशमुख, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष तनूजा पंवार, सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, आईसीडीएस के उप निदेशक आरएस सोनवाल आदि उपस्थित रहे।