
Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme started in Nagaur district
नागौर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत नागौर जिले में शनिवार से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू हो गई है।
जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ शनिवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया कि गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री निवास से राज्य स्तरीय समारोह के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए नि:शुल्क टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने योजना की वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान जयपुर, अजमेर और जोधपुर में टीका लगवाने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं से संवाद किया। इस अवसर पर चयनित लाभार्थियों को चिरंजीवी योजना के पॉलिसी दस्तावेज भी वितरित किए गए।
कलक्टर सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल जिले के राजकीय व निजी अस्पतालों में पात्र परिवारों को 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा। अभ्यर्थी को योजना का लाभ लेने के लिए उपचार के दौरान योजना की पॉलिसी का प्रिंट और जनआधार कार्ड या जनआधार कार्ड पंजीयन रसीद साथ लेकर जाना होगा। योजना पूरी तरह कैश लैस है। यानी योजना के पात्र लाभार्थियों से 5 लाख रुपए तक के उपचार के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजना में विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए 1576 पैकेजेज और प्रोसिजर बनाए गए हैं। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले का चिकित्सकीय परामर्श, जांचें, दवाइयां तथा डिस्चार्ज के बाद के 15 दिनों के संबंधित पैकेज से जुड़े चिकित्सा व्यय भी नि:शुल्क उपचार में शामिल होंगे।
डॉ. सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में पंजीयन करवाने के लिए अंतिम तिथि अब 31 मई तक कर दी गई है। पात्र व्यक्ति अब भी अपना पंजीयन करवा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया। जिला स्तर पर सभी सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, जिला कलक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला मुख्यालय के वी.सी. कक्ष से जुड़े।
नागौर जिले के 43 अस्पताल हैं सम्बद्ध
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जिले के नोडल अधिकारी डॉ. मेहराम माहिया ने बताया कि इस योजना से नागौर जिले के 39 अस्पताल सम्बद्ध हैं, जिसमें 4 निजी अस्पताल भी शामिल हैं। नागौर जेएलएन अस्पताल, 3 उपजिला अस्पताल डीडवाना, कुचामन, लाडनूं के अलावा 35 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनके अतिरिक्त 4 प्राइवेट हॉस्पिटल जिनमें उत्तम हॉस्पिटल डीडवाना, सनसिटी हॉस्पिटल मकराना, एमएन गोरावत हॉस्पिटल लाडनूं, श्रीराम मंगलम हॉस्पिटल लाडनूं, मारवाड़ हॉस्पिटल कुचामन शामिल है।
Published on:
01 May 2021 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
