
मेड़ता सिटी. गीत की प्रस्तुति देते सीमा मिश्रा व इंडियन आइडल फेम सवाई भाट।
मेड़ता सिटी में विजयदशमी के मौके पर मंगलवार रात यहां मीरा स्मारक परिसर में नगरपालिका की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजस्थान की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा की आवाज ने लोगों को कायल कर दिया, वहीं इंडियन आइडल फेम सवाई भाट की गायकी ने भी समारोह में समां बांध दिया। मिश्रा और भाट की आवाज सुनने के लिए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के लोग पहुंचे।
राजस्थान की स्वर कोकिला वीणा कसेट्स फेम सीमा मिश्रा के गीत, संगीत और स्वर की मेड़ता में अनूठी दीवानगी देखने को मिली। यह कार्यक्रम दो चरणों में हुआ। पहले चरण में रात 9 से 12 बजे तक राजस्थानी स्वर कोकिला मिश्रा ने ऐसी स्वर लहरिया बिखेरी कि इवेंट स्थल मीरा स्मारक, चारभुजा एवं मीरा स्मारक चौक में मौजूद हर कोई मिश्रा और राजस्थानी गीत-संगीत का कायल हो गया। उन्होंने मीराबाई के भजन "आजा रे मनमोहन मीरा मेड़तणी बुलावे... मीरा बुलावे थ्हाने, दासी बुलावे रे' से शुरूआत की। इसके बाद "खड़ी नीम के नीचे एकली...', "कठे सु आई सूंफ, कठे सु आयो जीरो...', "हिवड़े से दूर मत जाइ, लगजावे रो तावड़ियाे...', "बन्ना रे बागा में झूला घाल्या...', "म्हारी घूमर छ नखराली ए मां...' सहित मारवाड़ी गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान गायक संजय रायजादा ने "गौरड़ी कर सौलाह श्रृंगार चाली पाणी रे पणिहार...', "बाईसा रा बीरा जयपुर जाइजो जी आता तो लाईजो तारा री चुंदड़ी...' सहित राजस्थानी लोक गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बाल राजस्थानी गीत कलाकार माही लाम्बा ने "भजनां सू लागे मीरा मीठी रे...' सरिके गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान श्रोता के रूप में तहसीलदार भागीरथ चौधरी, पालिकाध्यक्ष गौतम टाक, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, पार्षद मच्छराज सिखवाल, कैलाश कंदोई, जाकिर खान सांखला, सुरेंद्र बापेड़िया, महेंद्र भाकर, अमजद केके, कैलाश गौड़, सुनील चौधरी सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे।
"केसरिया बालम पधारो म्हारे देश...'
इंडियन आइडल फेम सवाई भाट ने "केसरिया बालम पधारो म्हारे देश...', "मईया मैं तो बाल कंवारी रे कानूड़ो न जाणे म्हारी प्रीत...', "दमादम मस्त कलंदर, अली दा पहला नंबर...'सहित अन्य शानदार गीतों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सवाई भाट के गीतों के बीच कठपुतली नृत्य भी किया गया जो बहुत ही आकर्षक रहा। गीत-संगीत के बीच फेमस राजस्थानी कॉमेडियन हेमंत लाम्बा बार-बार मंच पर आते रहे और लोगों को गुदगुदाते रहे। इस दौरान तहसीलदार भागीरथ चौधरी, पालिका ईओ जितेंद्र सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर सभी संगीत कलाकारों का सम्मान किया।
Published on:
26 Oct 2023 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
