
Commissioner Chaudhary reached to stop illegal construction work
नागौर. शहर में नियम विरुद्ध व बिना परमिशन खड़ी हो रही बहुमंजिला इमारतों की शिकायत होने पर गुरुवार को कार्रवाई करने पहुंची नगर परिषद आयुक्त मनीषा चौधरी व टीम को कार्रवाई करने से रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान एक पार्षद व एक पार्षद के पति ने आयुक्त के साथ अभद्र व्यवहार किया। हालांकि आयुक्त ने भी मजबूती दिखाते हुए कार्रवाई जारी रखी और मौके से औजार व निर्माण सामग्री जब्त करवाई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को आयुक्त मनीषा चौधरी व नगर परिषद की टीम ने शहर का औचक निरीक्षण किया, जिसके तहत शहर के तेलीवाडा, माही दरवाजा, दरावाड़ी व काजियों का चौक के पास चल रहे अवैध निर्माण कार्य को रूकवाया जाकर औजार व सामग्री जब्त की गई। औचक निरीक्षण के दौरान दरावाड़ी में निवासी किसना देवी पत्नी हरिमोहन माहेश्वरी व सरिता पत्नी मनोज सोनी द्वारा जारी भवन निर्माण स्वीकृति के विपरीत अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसको रुकवाया गया तथा निर्माण औजार व सामग्री जब्त की गई। इसी दौरान मौके पर पार्षद के पति राकेश सेन व पार्षद तौफीक अपने समर्थकों के साथ मौके पर उपस्थित पहुंचे और आयुक्त को कार्यवाही बंद करने के लिए कहा। आयुक्त व कर्मचारियों बताया कि इस भवन का निर्माण जारी निर्माण स्वीकृति के विपरीत एवं अधिक व अवैध है। इस पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अवैध और वैध की बात बाद में है, अभी आप कार्रवाई बंद कर दो। आयुक्त व जनप्रतिनिधियों के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
अभद्र व्यवहार किया, एसपी को देंगे ज्ञापन
राकेश सेन व तौफिक द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा राजकार्य में बाधा उत्पन्न की गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर परिषद के अधिकारियों को धमका कर अपने कर्तव्य व ईमानदारी से कार्य करने से रोका जा रहा है, जिससे शहर में अतिक्रमण व अवैध निर्माण को बढ़ावा मिल रहा है तथा आमजन में परिषद अधिकारियों के प्रति विश्वास कम होता जा रहा है। इसके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए शुक्रवार को नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
- मनीषा चौधरी, आयुक्त, नगर परिषद, नागौर
Published on:
25 Feb 2021 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
