18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकट देने के लिए कांग्रेस कैसे करेगी बेहतर प्रत्याशी का चयन, देखिए वीडियो

कांग्रेस पर्यवेक्षक अमित सिहाग नागौर में बोले - जो सबसे बेहतर होगा, उसी को मिलेगा टिकट, कार्यकर्ताओं से की रायशुमारी

less than 1 minute read
Google source verification
Supervisor Sihag said - the one who is the best will get the ticket

Supervisor Sihag said - the one who is the best will get the ticket

नागौर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एआईसीसी की ओर से पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए अमित सिहाग ने शनिवार को नागौर व खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं टिकट के दावेदारों से मुलाकात कर रायशुमारी की। नागौर सर्किट हाउस में करीब एक दर्जन कांग्रेस नेताओं ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की। कुछ दावेदारों ने अपने समर्थकों से नारेबाजी भी करवाई। पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान व हरेन्द्र मिर्धा के समर्थकों ने नारे लगाए। वे इस दौरान आमने-सामने हो गए, जिन्हें समझाया।

तीन दिवसीय नागौर दौरे पर आए पर्यवेक्षक सिहाग ने नागौर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर दावेदारों व कार्यकर्ताओं से चर्चा करके आवेदन भी लिए। शनिवार को सुबह व शाम को नागौर में तथा दोपहर में खींवसर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की। नागौर विधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी करने वालों में हबीबुर्रहमान, एचआर कुड़ी, डॉ. सहदेव चौधरी, आईदानराम भाटी, हनुमान बांगड़ा, ओमप्रकाश सेन, शौकत अली, फरीद खान, कालू खान गौरी, शमशेर खोखर आदि का नाम सामने आया है। इस दौरान सिहाग के साथ सुजानगढ़ विधायक व पर्यवेक्षक मनोज मेघवाल एवं जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन भी साथ रहे।

जनता की आवाज को सुनकर प्रत्याशी बनाएंगे
शाम को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए पर्यवेक्षक अमित सिहाग ने कहा कि उन्होंने तीन दिवसीय दौरे के दौरान नागौर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है। कांग्रेस पार्टी को लेकर अच्छा फीडबैक आया है, कांग्रेस सरकार की नीतियों की हर जगह सहराना हो रही है। सिहाग ने कहा कि जनता की आवाज को सुनकर जो सबसे बेहतर होगा, उसी को प्रत्याशी बनाएंगे। बेहतर का आधार क्या रहेगा, इस प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अपने स्तर पर सर्वे करवा रही है, कुछ एजेंसियां भी सर्वे कर रही है, उनकी रिपोर्ट के साथ जनता की राय भी ली जा रही है।