22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : गोविन्द डोटासरा ने मौलासर में क्यों कहा – भाजपा वाळा टाेपी उतार देला

मौलासर में आयोजित किसान सम्मेलन में गरजे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा  

less than 1 minute read
Google source verification
Congress state president Dotasara spoke at the Kisan Sammelan in Maulasar

Congress state president Dotasara spoke at the Kisan Sammelan in Maulasar

नागौर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने नरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, आरटीई, आरटीआई जैसी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस ने योजनाएं बनाने का काम किया है और ऐ (भाजपा) तो नोट बदळबा को काम करे। डोटासरा ने कहा कि इनके पूरे राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा में जितने लोग एकत्र नहीं हुए, उससे ज्यादा तो मेरे चेतन ने यहां कर दिए। सम्मेलन में ओपीएस की टोपी लगाकर बैठै कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि भाजपा आ गई तो आ टोपी उतार देला। उन्होंने गहलोत को 75 साल का जवान बताते हुए कहा कि हमसे ज्यादा ऊर्जा से काम कर रहे हैं, अभी काहे का रिटायरमेंट। डोटासरा ने राजेन्द्र राठौड़ का नाम लेकर कहा कि कान्या मान्या कुर्रर्र सूं वोट कोनी मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री के लिए आपस में लड़ रहे हैं। सम्मेलन को राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने भी संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं को गिनाया।

जो अपने चलाए नोट को सात साल नहीं चला पाए, वो हमसे पूछते हैं
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रदेश के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि देश का किसान और जवान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। रंधावा ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि मुझे गाली देते हैं। अब जो काम करेगा वो प्रेम पाएगा और जो बातें करेगा, वो गाली ही खाएगा। उन्होंने कहा कि संसद का लोकार्पण राष्ट्रपति से कराना था। रंधावा ने कहा कि प्रधानमंत्री हमें पूछते हैं कि 70 साल में क्या किया। मैं पूछता हूं मोदीजी - आप अपना चलाया हुआ 2 हजार का नोट सात साल नहीं चला पाए, देश क्या चलाओगे। फसल बीमा की बात करते हैं, लेकिन 40 हजार करोड़ का लाभ कम्पनियों ने कमाया है, किसानों को नहीं मिला।