
खींवसर/पत्रिका. नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागड़ी गांव के निकट मंगलवार को कार की चपेट में आकर मोटरसाइकिल पर गांव जा रहे कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस के अनुसार नेणाऊ निवासी हाल जोधपुर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल मनोहर गंडेर मंगलवार रात जोधपुर से मोटरसाइकिल पर अपने गांव जा रहा था। इस दौरान नागड़ी के समीप कार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक के चाचा ने कार चालक के खिलाफ खींवसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
Updated on:
03 Aug 2023 11:55 am
Published on:
03 Aug 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
