15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…उपभोक्ताओं की समस्याओं का करना पड़ेगा समाधान, नहीं तो हो जाएगी मुश्किल

Nagaur. उपभोक्ताओं के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के दिए निर्देश-अजमेर डिस्कॉम एमडी एन. एस. निर्वाण शनिवार को पहुंचे नागौर, राजस्व वसूली सहित प्रमुख बिंदुओं पर की समीक्षा-जीएसएस पर काम करने वाले ठेकाकर्मी मापदण्ड में नहीं करेंगे काम तो होंगे ब्लैक लिस्टेड-तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ काम करने के निर्देश

2 min read
Google source verification
Nagaur news

Consumers' problems will have to be solved, otherwise it will be difficult

नागौर. अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक एन. एस. निर्वाण शनिवार को नागौर पहुंचे। यहां पर जनसुनवाई में समस्याओं की सुनवाई की। एमडी निर्वाण ने मौके पर ही अभियंताओं को प्रकरणों के निस्तारित करने के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान ही उपभोक्ताओं से एमडी निर्वाण ने कहा कि उनकी समस्याओं का निराकरण डिस्कॉम की ओर से प्राथमिकता के आधार पर करने का प्रयास रहता है। इस संबंध में पहले ही सभी अभियंताओं को निर्देशित किया जा चुका है। जनसुनवाई में भियाराम ज्याणी, कमल अग्रवाल एवं हीरालाल भाटी आदि मौजूद थे। इसके पश्चात अधीक्षण अभियंता हॉल में अभियंताओं के साथ बैठक हुई। इसमें कृषि कनेक्शन जारी करने, बिजली का टी एण्ड डी लॉसेज कम करने, लंबित प्रकरणों के निस्तारित करने आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान वित्तीय सत्र में शतप्रतिशत वसूली करने वाले नागौर वृत की सराहना करने के साथ ही इसमें बेहतर कार्य करने वाले अभियंताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सत्र 2023-24 की वसूली के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने के साथ ही टी एण्ड डी लॉसेज 19 प्रतिशत से कम करने का लक्ष्य दिया गया। एमडी निर्वाण ने कहा कि लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का कार्य किया जाना चाहिए। इसके लिए वीसीआर के प्रकरणों में आवश्यकतानुसार एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में बैठने वाले अभियंता सदैव उपभोक्ता हितों का ध्यान पहले रखेंगे। उपभोक्ताओं की समस्याएं लंबित नहीं रहनी चाहिए। घरेलू, अघरेलू एवं कृषि कनेक्शनों को समय पर जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि खराब एवं जले मीटर बदलने का काम तेजी से करना होगा। इसके साथ ही उन्-होंने कृषि लोड का सत्यापन करने के लिए चेताया। कहा कि इसका काम भी सक्रियता से किया जाना चाहिए। एमडी ने सख्ती से कहा कि तकनीकी कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग अनिवार्यता के आधार पर करें, नहीं तो फिर मुश्किल हो सकती है। इसके लिए अभियंताओं को भी नसीहत देते हुए कहा कि वह इस पर निगरानी का काम करें। कर्मचारियों को पाबंद करें। इसके बाद भी इसकी पालना नहीं करने वालों पर विभागीय कार्यवाई की जानी चाहिए।
शर्तो का उल्लंघन करने पर काली सूची में डालेंगे
एमडी निर्वाण ने कहा कि 33/11 केवी सब स्टेशन पर ठेकाकर्मियों को निर्धारित मापदण्ड के तहत काम करना होगा, नहीं तो फिर जांच के दौरान लापरवाही मिली या फिर निविदा शर्तो का उल्लंघन होता पाया गया तो फिर उनको ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। इस संबंध में जांच करने के लिए संबंधित अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि 11 केवी फीडर ढावा एवं बेर की ढाणी में में आगामी कृषि सीजन को देखते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराने के निर्देश दिए गए हैं।