21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपास की बिनाई जोरों पर

https://www.patrika.com/nagaur-news/

2 min read
Google source verification
Roon News

रूण. निकटवर्ती गांव हिलो?ी में कपास तोड़ते श्रमिक।

रूण. हरियाणा क्षेत्र के श्रमिक परिवार इन दिनों कपास तोडऩे के लिए गांवो में पहुंच चुके हैं । वहीं इनके अस्थाई डेरे बस स्टैंड और होटलों के आसपास नजर आ रहे हैं । इनके आने से रूण सहित आसपास के गांवों के किसान भी इन श्रमिकों के अस्थाई डेरो पर कपास तोडऩे के लिए श्रमिकों से मोलभाव करते नजर आ रहे हैं। पिछले लगभग 10 साल से हरियाणा के हिसार, पानीपत, सिरसा, गुरुग्राम आदि शहरों के श्रमिक परिवार हर वर्ष रूण ,इंदोकली ,खजवाना, गवालू, हिलोड़ी ,भटनोखा, नोखा चांदावता ,दधवाडी ,सिराधना, बासनी नेता, सिरसला, ढावा, ओलादन ,देशवाल सहित किसानों के यहां पर कपास तोडऩे के लिए आते हैं । इसी प्रकार थोक के भाव में हरियाणा क्षेत्र से श्रमिक आने से किसानों को श्रमिकों के लिए भटकना नहीं पड़ता है और एक साथ ही जरूरत के मुताबिक श्रमिक एक ही जगह मिल जाने की वजह से क्षेत्र के किसानों को अच्छा फायदा भी मिला है। इन श्रमिक परिवारों के आने से क्षेत्र के रूण सहित सभी गांवो कें बाजारों में भी भीड़भाड़ नजर आने लगी है। वहीं श्राद्ध पक्ष की वजह से इन दिनों दुकानों पर ग्राहकी कमजोर थी तो मगर इन श्रमिकों के आने से दुकानों पर भी ग्राहकी बढऩी शुरू हो गई है।
हरियाणा से आए इन परिवारों के ज्यादातर 8 से 14 वर्ष तक बच्चे कपास तोडऩे में लगे हुए हैं । सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का भी इन पर कोई असर दिखाई नहीं देता है। इन श्रमिकों से बातचीत में पता चला कि यह खुद भी निरक्षर हैं और इनके बच्चे भी पढ़ाई नहीं कर रहे हैं । इनका कहना है कि हरियाणा में रोजगार नहीं मिलने की वजह से हमें गांव गांव में घूमना पड़ता है, ऐसे में हम बच्चों को पढ़ाई कैसे करा सकते हैं। किसान रामभरोस भाकर, शिवदानराम ,सोहनराम भाकर,धर्माराम गालवा सहित कई किसानों ने बताया कि इस बार कपास की पैदावार पिछले साल की अपेक्षा उत्पादन कम है । कई खेतों में इस बार मौसम अच्छा नहीं रहने की वजह से कई पौधे पनपे ही नहीं, इसीलिए पैदावार कम होने का सबसे बड़ा कारण रहा। वर्तमान में इस क्षेत्र में श्रमिकों को 1 किलो कपास तोडऩे के 5 से 6 रुपए तक दिए जा रहे हैं ।यह श्रमिक परिवार दीपावली यहीं पर मनाकर फिर अपने गांवों को लौट जाएंगे।

संस्कृत शिक्षा शिक्षक संघ कार्यकारिणी गठित
दधवाडा. कस्बे के निकटवर्ती राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय गागुडा में शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें अध्यक्ष हरीश चंद सोनी, शिवराज विश्नोई सचिव, राम प्रताप जांगिड़ कोषाध्यक्ष, मुन्नाराम बीडियासर मीडिया प्रभारी का गठन धोलाराम यादव के निर्देश अनुसार संग्राम सिंह,अंजलि कुमार उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष अजमेर तथा सभी सामान्य विषय शिक्षक संघ सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया।