14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकअप की टक्कर से मासूम की मौत

बच्छवारी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सामने हुई दुर्घटना

2 min read
Google source verification
Kuchera News

कुचेरा. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उमड़ी भीड़।

कुचेरा. बच्छवारी ग्राम स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय की पहली कक्षा में पढऩे वाले छह वर्षीय मासूम छात्र की बुधवार दोपहर में विद्यालय के पास पिकअप की टक्कर लगने से मौत हो गई। छात्र के पिकअप की चपेट में आने की सूचना विद्यालय स्टाफ ने बच्छवारी सरपंच जगदीश सिंह खोखर व उपसरपंच हड़मान सिंह को दी। वे मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों व विद्यालय स्टाफ की सहायता से दोनों घायल छात्र को लेकर उपचार के लिए कुचेरा रवाना हुए। बीच रास्त में बालक का दम टूट गया। पुलिस के अनुसार बच्छवारी निवासी सुरेन्द्र सिंह (6) पुत्र नेनसिंह राजपूत विद्यालय में दोपहर के अवकाश के समय पोषाहार खाकर बड़े बच्चों के साथ बाहर निकल रहा था। इस दौरान बच्छवारी से आकेली बी ग्रेवल रोड़ पर तेज गति से आई पिकअप ने उसे चपेट में ले लिया। वह गम्भीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए कुचेरा के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पिकअप जीप की टक्कर से मासूम की मौत की सूचना मिलते ही बच्छवारी गांव व विद्यालय में शोक की लहर छा गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। खेलने निकले अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि वे हमेश की तरह विद्यालय के छोटे दरवाजे से बाहर निकल रहे थे। इस ग्रेवल रोड़ पर बहुत कम वाहन चलते हैं। बुधवार को तेज गति से आ रही पिक अप ने विद्यालय से बाहर निकलते ही सुरेन्द को चपेट में ले लिया।
अस्पताल के सामने उमड़ी भीड़
दुर्घटना की खबर सुनते ही कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई दुर्घटना को लेकर आहत था।

बाइक फिसलने से घायल
कुचेरा. राष्ट्रीय राजमार्ग- 89 पर फिरोजपुरा फांटे के पास बुधवार शाम को मोटरसाइकिल फिसलने से सवार गिरकर घायल हो गया। उसे एम्बूलेंस 108 से कस्बे के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। एम्बूलेंस चालक सुरेन्द्र लोयल व ईएमटी बसंत दाधीच ने बताया कि कुचेरा निवासी लिखमाराम घांची (38) मोटरसाइकिल फिसलने पर गिरकर घायल हो गया।