
डीडवाना का पुलिस थाना।
डीडवाना. अपराधों पर लगाम लगाने और दर्ज मामलों का त्वरित गति से अनुसंधान करने के मामले में डीडवाना पुलिस थाना ने पूरे जिले में बाजी मारी है। श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर डीडवाना थाना पुलिस की पीएमएस रैंकिंग में वर्ष 2017 में सर्वश्रेष्ठ थाना के रूप में चुना गया, वहीं प्रदेश स्तर पर भी डीडवाना थाना ने रैंकिंग में अच्छा सुधार करते हुए श्रेष्ठ 100 थानों में मुकाम हासिल किया है।
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा पूरे साल में प्रत्येक माह की गई पीएमएस रैंकिंग के आधार पर डीडवाना थाना नागौर जिले के 34 थानों में प्रथम रहा है। उन्होंने बताया कि डीडवाना थाना के पुलिसकर्मियों ने अपराध रोकने, अपराधों की त्वरित गति से जांच करने के साथ ही पूरे वर्ष के दौरान लम्बित मामलों को निपटाने में सक्रियता दिखाई और कानून व शांति व्यवस्था कायम रखने में भी भागीदारी निभाई। जिसके चलते डीडवाना थाना पूरे वर्ष के दौरान जिले में अव्वल रहा है।
2017 में श्रेष्ठ प्रदर्शन
वर्ष 2017 की प्रत्येक माह की पीएमएस रैंकिंग में डीडवाना थाना का दबदबा रहा है। साल के 7 महीनों में डीडवाना थाना प्रथम रहा। माह फरवरी, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर व अक्टूबर में डीडवाना थाना प्रथम रहा। वहीं बाकी महीनों में भी डीडवाना को तीसरा व चौथा स्थान मिला।
इन बिन्दुओं के आधार पर मिलती है ग्रेडिंग
पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रत्येक थाने की कार्यकुशलता जानने के लिए कई मानक तय किए गए हैं। इसके तहत अपराध रोकने की कार्रवाई, चोरी नकबजनी की पतारसी, विशेष अधिनियम में की गई कार्रवाई, कानून व शांति व्यवस्था, लम्बित प्रकरणों को निपटाने की कार्रवाई, महिला अत्याचार प्रकरण में त्वरित निस्तारण आदि बिन्दूओं के आधार पर थानों को अंक दिए जाते हैं। इसी के तहत पुलिस मुख्यालय द्वारा डीडवाना थाना को श्रेष्ठ चुना गया है।
इनका कहना है
डीडवाना थाने के प्रत्येक पुलिसकर्मी ने अपराध रोकने, शांति व्यवस्था कायम रखने व पुलिस महकमे से जुड़े अन्य मामलों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इसी का परिणाम रहा कि डीडवाना थाना पूरे नागौर जिले में श्रेष्ठ अव्वल रहा है।
- जितेन्द्र सिंह चारण, थानाधिकारी डीडवाना
Published on:
17 Jan 2018 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
