26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए एसडीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

https://www.patrika.com/nagaur-news/

less than 1 minute read
Google source verification
Ladnun News

लाडनूँ एसडीएम से वार्ता करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल सदस्य।

लाडनूं.सामान्य जातियों के आर्थिक पिछड़ों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने से संबंधित ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र जारी होने से संबंधित विसंगतियों भ्रांतियों को दूर करने व शिविर लगाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम मुकेश चौधरी से मुलाकात की। एसडीएम को बताया गया कि आवेदन में कमियां एक बार में न बता कर बार-बार आपत्तियां लगा कर फार्म रिटर्न कर दिए जाते रहे हैं। जिससे छात्रों के नौकरी के आवेदन फार्म भरने की अंतिम तारीख निकल जाती है, जिससे समाज में रोष व्याप्त है तथा इस आरक्षण का कोई फायदा जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा है, आवश्यक वांछित डॉक्यूमेंट्स के बारे में एक प्रपत्र जारी किए जाने को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें सम्पूर्ण नियमावली का ब्योरा हो तथा प्रमाण पत्र जारी करने हेतु पंचायत समिति स्तर पर एक कैम्प का आयोजन किया जाए। उक्त सभी समस्याओं के समाधान को लेकर एसडीएम चौधरी ने आश्वासन दिया कि शहरी क्षेत्र के ई-मित्रों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है तथा एक सप्ताह में उपखण्ड क्षेत्र के समस्त बकाया ई मित्रो को बुला कर इस बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी तथा पंचायत स्तर पर कर्मचारियों को भी निर्देशित किया जाएगा साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि इन सब प्रक्रियाओं के बाद कोई उचित तारीख तय करके अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में एक कैम्प का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट जगदीशसिंह रायधना, जगदीशप्रसाद पारीक,गजेन्द्रसिंह ओडि़ंट, सरपंच राजेन्द्रसिंह धोलिया, एडवोकेट चेतनसिंह शेखावत,एडवोकेट भगवतीप्रसाद शर्मा, एडवोकेट मनीष शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, जस्सू पारीक,दातारसिंह बिठुडा, अजीत पारीक,नरपतसिंह गौड़,सतपालसिंह आदि शामिल थे।