30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : मुंदियाड़ के गजानन के मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, दे​खिए वीडियो

खरनाल में सोमवार को भरेगा वीर तेजाजी का मेला

less than 1 minute read
Google source verification
Devotees gathered in the fair of Gajanan of Mundiyad

Devotees gathered in the fair of Gajanan of Mundiyad

नागौर. जिले की मूण्डवा पंचायत समिति के मुंदियाड़ में हर वर्ष की भांति रविवार को भी भगवान गजानन्द जी के मेले में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर से लेकर मुख्य मार्ग पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। गणपति बप्पा के दर्शन करने नागौर शहर सहित जिले व विभिन्न राज्यों में रहने वाले श्रद्धालु पैदल एवं वाहनों में सवार होकर मुंदियाड़ पहुंचे। मुंदियाड़ में शनिवार रात को गणेश मंदिर व ब्रह्माणी माता मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को भावविभोर कर दिया।

सरपंच रामावतार बावरी ने बताया कि आज दिन में भरे मेले में श्रद्धालुओं ने गजानंद जी के मंदिर में दर्शन कर खुशहाली की कामना की। वहीं शाम पांच साइकिल रेस का आयोजन किया गया, जो मुन्दियाड़ से खरनाल पहुंची। साइकिल दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

सोमवार को खरनाल में भरेगा वीर तेजाजी का मेला
लोक देवता वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में तेजा दशमी पर सोमवार को मेला भरेगा। आज शाम खरनाल स्थित तेजाजी के मंदिर में जागरण का आयोजन होगा। दो दिवसीय मेले को लेकर मेला समिति ने तैयारियाों को अंतिम रूप दे दिया है। मेले को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने भी सुरक्षा सहित यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद किया है। वीर तेजाजी के मेले में इस बार धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर के साधु-संत, धर्म प्रतिनिधि, राजनेता, बुद्धिजीवी और भामाशाह शिरकत करेंगे। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल हैलीकॉप्टर से सोमवार को खरनाल पहुंचेंगे तथा धर्म सभा को संबोधित करेंगे।

Story Loader