17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : डीडवाना बीसीएमएचओ डॉ. राजाराम दस हजार की रिश्वत लेते ट्रेप

एएनएम से एरियर का भुगतान व ट्रांसफर के बदले दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी उप अधीक्षक जाकिर अख्तर के नेतृत्व में कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Didwana Block Chief Medical Officer Dr. Rajaram Trapp

Didwana Block Chief Medical Officer Dr. Rajaram Trapp

डीडवाना (नागौर). नागौर जिले के डीडवाना खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजाराम शर्मा को एसीबी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार किया। राजाराम एएनएम से फिक्सेशन के एरियर का भुगतान करने व कोरोना सर्वे ड्यूटी से हटाकर उसे उप स्वास्थ्य केंद्र में लगाने के लिए रिश्वत मांग रहा था।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीसीएमएचओ) राजाराम शर्मा ने एएनएम हड़ोदी (भिवानी) निवासी सविता से एरियर का भुगतान करने व कोरोना सर्वे ड्यूटी से हटाकर उसे उप स्वास्थ्य केंद्र में लगाने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन करने के बाद जाल बिछाया और शुक्रवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि एएनएम सविता कुमारी ने एसीबी को इस संबंध में एक शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजाराम उससे उसके फिक्सेशन के एरियर का भुगतान करने व कोरोना सर्वे ड्यूटी से हटाकर उसे उप स्वास्थ्य केंद्र सिंघाना में लगाने के एवज में 20 हजार रुपए मांग रहा है। जिसके बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया और उसके बाद शुक्रवार को एसीबी टीम आरोपी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार लिया। एसीबी अधिकारी के अनुसार आरोपी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लेकर सीकर ले जाया गया है तथा शनिवार को उसे अजमेर स्थित एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा।