21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीडवाना के बांगड़ अस्पताल को मिली ट्रोमा सेंटर की स्वीकृति, 16 नए पद सृजित

-ढाई साल से था संचालित , लेकिन स्वीकृति अब मिली, 3 सर्जन, 3 अस्थि रोग विशेषज्ञ सहित नर्सिंग अधिकारियों के पद शामिल

2 min read
Google source verification
 डीडवाना के बांगड़ अस्पताल को मिली ट्रोमा सेंटर की स्वीकृति, 16 नए पद सृजित

डीडवाना. शहर स्थित ट्रोमा सेंटर।

डीडवाना . शहर के राजकीय बांगड़ चिकित्सालय में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप ट्रोमा सेंटर खोलने व नवीन पदों की स्वीकृति जारी की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2020-21 के बजट के दौरान डीडवाना में ट्रोमा सेंटर खोलने की घोषणा की थी, तब से डीडवाना विधायक चेतन डूडी ट्रोमा सेंटर के लिए नए पद सृजित कराने को लेकर प्रयासरत थे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने एक आदेश जारी कर ट्रोमा सेंटर डीडवाना के लिए 16 नए पद सृजित किए हैं। इनमें तीन सर्जन, तीन अस्थि रोग विशेषज्ञ व 10 नर्सिंग अधिकारियों के पद शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि बांगड़ अस्पताल में ट्रोमा सेंटर पिछले दो साल से संचालित है। चिकित्सा सुविधाएं, आपातकालीन वार्ड में हमेशा उपलब्ध रहती हैं, लेकिन विधिवत स्वीकृतति नहीं मिली थी। इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने 16 फरवरी 2020 को ।Òस्वीकृति के अभाव में नहीं मिल रहा खर्च हुुए 2.25 करोड़ का लाभÓ शीर्षक से खबर भी प्रकाशित की थी। अब ट्रोमा सेन्टर की विधिवत स्वीकृति मिलने व नए पदों का सृजन होने से और अधिक अच्छे तरीके से चिकित्सा सुविधाएं संचालित हो सकेंगी।
विधायक चेतन डूडी ने किया था प्रश्न

शहर के बांगड़ अस्पताल में 4 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बने ट्रोमा सेन्टर का आमजन को पूरा लाभ नही मिल पा रहा था। सडक़ सुरक्षा पोश निधि के तहत परिवहन विभाग राज्य सरकार के द्वारा 4 करोड़ 25 लाख रुपए की प्राप्ति के बाद ट्रोमा सेन्टर का निर्माण करवाया गया। इस संबंध में विधायक डूडी ने 15वीं विधानसभा के सत्र में अतारांकित प्रश्न लगाया था। उन्होंने राज्य सरकार से प्रश्न किया कि राजकीय बांगड़ अस्पताल में ट्रोमा सेन्टर की सम्पूर्ण सुविधा हो जाने के बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा ट्रोमा सेन्टर स्वीकृत नहीं किया गया है। क्या सरकार डीडवाना अस्पताल में ट्रोमा सेन्टर स्वीकृत करने का विचार रखती है? यदि हां तो कब तक और नहीं तो क्यों? ट्रोमा सेंटर को स्वीकृति मिले इसके लिए विधायक लगातार प्रयासरत रहे।
स्वीकृति के बाद ट्रोमा सेन्टर से इनको मिलेगा लाभ

गौरतलब है कि डीडवाना, मौलासर, खुनखुना सहित अन्य कई ग्राम-ढाणियों के लिए बांगड़ अस्पताल प्रमुख स्वास्थ्य केन्द्र है। शहर के आसपास से कई प्रमुख हाईवे गुजरते हैं। कई बार गंभीर हादसों के शिकार हुए लोगों को भी यहां पर उपचार के लिए लाया जाता है।
स्वीकृति मिलने के बाद ट्रोमा सेन्टर के नाम से नियमित बजट मिलना शुरू हो जाएगा। चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों के 16 नए पद स्वीकृत हुए है। उपकरण व दवाईयां सहित अन्य संसाधन भी ट्रोमा सेन्टर को मिलना शुरू हो जाएंगे।

इनका कहना-
ट्रोमा सेंटर की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने 2020-21 के बजट के दौरान की थी। क्रियान्वयन में वक्त लगा, मैन व चिकित्सा मंत्री ने काफी प्रयास किया। ट्रोमा सेंटर की स्वीकृति डीडवाना की लम्बे समय से मुख्य जरूरत थी। लोगों को काफी राहत मिलेगी।

चेतन डूडी, विधायक डीडवाना