
नागौर. शहर में सुगनसिंह सर्किल के पास लीकेज ढूंढने के लिए खोदी सड़क, कुछ इस तरह से खोद जाते हैं मुख्य मार्ग
नागौर. गोगेलाव से शहर के लिए आता पानी पम्प हाउस से पहले ही लोगों को तरबतर कर रहा है। लाइन में लीकेज के कारण होटल व घरों के बेसमेंट पानी से तर हो रहे हैं। हालांकि विभागीय स्तर पर लीकेज ढूंढने का काम चार दिनों से चल रहा है, लेकिन न तो लीकेज मिल रहा है और न ही समस्या मिट रही है। हां, सड़कों का बेड़ा गर्क जरूर हो रहा है। जानकारी के अनुसार सुगनसिंह सर्किल के पास होटल व घरों के बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की। इसके लिए पाइप लाइन में लीकेज ढूंढना शुरू किया गया, लेकिन चार दिनों बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। लीकेज के चक्कर में सड़क जगह-जगह से खोदी जा चुकी है।
मलबा डाल रवाना हो जाते हैं
गोगेलाव से शहर तक पानी पहुंचाने की यह लाइन कुछ साल पहले बिछाई गई थी और आए दिन लीकेज हो रही है। इसे ठीक करने के चक्कर में सड़क को जगह-जगह से खोदा जा रहा है। लीकेज ठीक करने के बाद खोदी गई सड़क पर मलबा डालकर कर्मचारी रवाना हो जाते हैं। ऐसे में नई नकोर सड़कों की हालत खस्ताहाल हो रही है।
खराब हो रही सड़कों की दशा
सुगनसिंह सर्किल के पास कुछ सप्ताह पहले भी इसी तरह से लीकेज ढूंढने के चक्कर में सड़क खोदी गई थी। इससे कुछ आगे अहिंसा सर्किल के समीप भी यहीं हाल नजर आया। कनेक्शन देने के बाद भी खोदे गए हिस्से की मरम्मत नहीं की जा रही। ऐसे में लीकेज ठीक हो या न हो, लेकिन खोदी गई सड़कों की दशा खराब ही रहती है।
तोडफ़ोड़ ही होती है, मरम्मत नहीं
क्षेत्रवासियों ने बताया कि सुगनसिंह सर्किल से लेकर अहिंसा सर्किल और आसपास के क्षेत्र में लोगों की लगातार मांग के बाद सड़क बनाई गई थी। हाल ही में बनी पर डामर सड़क पर लीकेज ठीक करने के चक्कर में वापस तोड़-फोड़ की जा रही है। माना कि पाइप लाइन भी ठीक करनी होती है, लेकिन वापस मरम्मत करना भी तो विभाग की ही जिम्मेदारी है।
इसलिए खोद रहे...
लाइन में लीकेज आने से आसपास के होटल्स के बेसमेंट में पानी भर रहा है। लीकेज दुरुस्त करने के लिए सड़क खोद रहे हैं। अभी लीकेज मिला नहीं है। वैसे सड़क मरम्मत का काम नगर परिषद का है।
- आरआर शर्मा,एइएन, जलदय विभाग, नागौर
मरम्मत करवाएंगे...
सुगनसिंह सर्किल के पास पाइप लाइन में लीकेज होने से खुदाई चल रही है। सड़कों की मरम्मत करवा दी जाएगी।
- जोधाराम बिश्नोई,नगर परिषद, नागौर
Published on:
17 Jun 2020 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
