21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रघुवीर हत्या मामले में आरोपित दिनेश की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

राजस्थान के नागौर में चर्चित रघुवीर हत्या मामले में आरोपित के करीब पहुंची पुलिस

2 min read
Google source verification
Raghuveer Murder case Nagaur

Dinesh may be arrested soon in Raghuveer murder case of nagaur

नागौर. राठौड़ी कुआं के रघुवीर सांखला की हत्या के मामले में गठित स्पेशल टीम आरोपित दिनेश के करीब पहुंच चुकी है। सूत्रों की मानें तो स्पेशल टीम बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लेगी। गौरतलब है कि लम्बे समय से चल रहे विवाद के चलते गत 16 मार्च को रघुवीर सांखला की राठौड़ी कुआं रोड पर माही दरवाजा क्षेत्र में आरोपितों ने दिन दहाड़े चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इस मामले में हत्या के समय प्रयुक्त वाहन को जब्त कर एक अन्य आरोपित मनेश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बार-बार बदल रहा लोकेशन
पुलिस सूत्रों के अनुसार रघुवीर की हत्या का मुख्य आरोपित दिनेश 16 मार्च को वारदात को अंजाम देने के बाद निकटवर्ती झोरड़ा गांव पहुंचा था। जहां से वह अपने किसी परिचित की मदद से संभवतया जयपुर भागने में सफल रहा। उसके आसाम के गुवाहाटी में होने की संभावना पर नागौर पुलिस की सूचना पर गुवाहाटी पुलिस ने वहां एक होटल पर दबिश दी लेकिन तब तक वह होटल से निकल गया। ऐसा माना जा रहा है कि वह पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि आरोपित बहुत जल्द पकड़ा जाएगा।
डोडा पोस्त तस्कर रिमांड पर
श्रीबालाजी पुलिस की ओर से शुक्रवार को गिरफ्तार डोडा तस्कर के आरोपित ट्रक चालक व खलासी को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। जांच अधिकारी पांचौड़ी थानाधिकारी दातार सिंह ने बताया कि डोडा पोस्त तस्करी के मामले में पकड़े गए पंजाब के फाजिलका निवासी जगदीश कुमार पुत्र मनीराम विश्नोई व प्रवीण कुमार पुत्र महावीर को शनिवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपितों को पूछताछ के लिए तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया गया। पुलिस आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे डोडा कहां से लाए थे और किस जगह पर किसको देने थे।