1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निरीक्षण में देखी गंदगी व खराब सड़क, कलक्टर ने लगाई फटकार

जिला मुख्यालय पर बेपटरी नजर आई शहर में सफाई व्यवस्था, उखड़ गई दो दिन पहले बनाई रुडिप की सड़कें।

2 min read
Google source verification
Nagaur news

Nagaur Collector inspection

नागौर. जिला मुख्यालय पर बढ़ रही मौसमी बीमारियां व डेंगू के प्रकोप के चलते जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने शुक्रवार को जेएलएल अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा शहर में सफाई व्यवस्था व सड़कों का जायजा भी लिया। कलक्टर गौतम सुबह करीब सवा ग्यारह बजे जेएलएन अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में वायरल बुखार से पीडि़त बच्चे के पिता द्वारा बाहर से 150 रुपए देकर दवाई लाने पर कलक्टर ने पीएमओ से पूछा कि दवाइयां बाहर से क्यों मंगवा रहे हो, अस्पताल में नहीं है क्या। इसके बाद उस व्यक्ति को 150 रुपए वापस दिलवाए।
वार्डों की व्यवस्थाओं में करें सुधार
जेएलएन अस्पताल में वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती लोगों से स्वास्थ्य व उनके मोहल्लों की जानकारी ली। कलक्टर गौतम ने अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पीएमओ,सीएमएचओ, नगर परिषद आयुक्त व एईएन के साथ बैठक की। बैठक के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने, मरीजों की समुचित देखभाल व समय पर इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने सभी अधिकारियों को कलक्टर बुलाया व उनको साथ लेकर शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
फोगिंग के नाम पर औपचारिकता
नया तेलीवाड़ा क्षेत्र में डेंगू मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर कलक्टर सीधे वहां पहुंचे और लोगों से फोगिंग व साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली। लोगों ने कहा कि मोहल्लों में कहीं-कहीं पर थोड़ा बहुत दवा का छिड़काव किया गया था। उन्होंने राठौड़ी कुआं क्षेत्र में नालों में कचरा जमा देख नगर परिषद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप करते क्या हो फिर। कौन डालता है नालों में कचरा और इनकी सफाई क्यों नहीं हुई। कलक्टर गौतम ने बख्तसागर तालाब में क्लोरीन डालने के निर्देश दिए। गौतम ने राठौड़ी कुआं में निजी टांकों का पानी देखा और कहा कि अगर दवा नहीं डलवाई है तो दवा जरुरत डलवाएं।

पैर से उखड़ रही है सड़क
कलक्टर माही दरवाजा पहुंचे जहां रुडिप के सड़क निर्माण कार्य की ुगुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए रुडिप अधिकारियों को फटकार लगाई कि कहा कि दो दिन पहले बनाई रोड पैर से टूट रही है। कलक्टर ने रुडिप अधिकारियों से कहा कि आपको चार दिन का टाइम दिया था और आपने इतनी सी सड़क बनाने में पन्द्रह दिन लगा दिए। कलक्टर ने पुराना बस स्टैण्ड व खत्रीपुरा में रुडिप का काम का निरीक्षण कर सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने व कार्य गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए।