scriptगुर्दा पीडि़त रामवातार के परिवार की सहायता को दानदाताओं ने बढ़ाए हाथ | Patrika News
नागौर

गुर्दा पीडि़त रामवातार के परिवार की सहायता को दानदाताओं ने बढ़ाए हाथ

नागौर जिले में खजवाना क्षेत्र के ग्वालू गांव में गुर्दा रोग से पीङित रामावतार बावरी की राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबर में पीङा उजागर होने के बाद सोशल मीडिया पर चलाए गए “मिशन मानवता” अभियान से परिवार को नई उम्मीद जगी है।

नागौरMay 19, 2025 / 05:08 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

.जल कनेक्शन

“मिशनमानवता” से रामावतार के परिवार को मिली संजीवनी

– मूण्डवाउपखण्ड अधिकारी ने लिया संज्ञान- 50हजार से अधिक की राशि एकत्रित

– जलदाय विभाग ने जल कनेक्शन कर शुरू की पेयजल आपूर्ति

– चिकित्सा विभाग करेगा किडनी ट्रांसप्लांट में हरसंभव सहायता
नागौर जिले में खजवाना क्षेत्र के ग्वालू गांव में गुर्दा रोग से पीङित रामावतार बावरी की राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबर में पीङा उजागर होने के बाद सोशल मीडिया पर चलाए गए “मिशनमानवता” अभियान से परिवार को नई उम्मीद जगी है। रामावतार की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए न सिर्फ आर्थिक सहायता जुटी शुरू हुई, बल्कि प्रशासन व विभागों ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए आवश्यक कदम उठाए हैं।
मूण्डवाउपखण्ड अधिकारी ने लिया संज्ञान

पत्रिका की खबर पर संज्ञान लेते हुए मूण्डवा के उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। आदेश की पालना में जलदाय विभाग कर्मचारियों ने पीङित के घर पहुंचकर जल कनेक्शन कर पांच घण्टे में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी। गिल ने बताया कि परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना से जोङा जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना, टांका निर्माण सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जाएगा । डिस्कॉम के सहायक अभियन्तागणपतराम सारण ने बिजली कनेक्शन की फाइल तैयार करवाकर शीघ्र ही बिजली कनेक्शन रिलीज करने का आश्वासन दिया। बीसीएमओ डॉ. राकेश सिरोही ने किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर हर स्तर पर सहयोग करने को कहा है। रामावतार के इलाज के लिए आवश्यक कागजी कार्यवाही को प्राथमिकता पर लिया जा रहा है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से बात कर किडनी ट्रांसप्लांट में आवश्यक मदद के लिए प्रयास शुरू किए हैं।
दानदाताओं ने दिखाई दरियादिली

सोशल मीडिया पर चलाए गए “मिशनमानवता” अभियान के तहत रामावतार के आर्थिक सहयोग के लिए जिलेभर से लोगों ने हाथ बढ़ाए हैं। अब तक उसके खाते में पचास हजार रुपए से अधिक जमा हो चुके हैं यह मिशन आगे भी जारी रहेगा। चितौङगढ के समाजसेवी ने बिजली सम्बधीसम्पूर्ण खर्चे का जिम्मा लिया है।

Hindi News / Nagaur / गुर्दा पीडि़त रामवातार के परिवार की सहायता को दानदाताओं ने बढ़ाए हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो