
Due to lack of cleanliness in Ghazi Khada, filth spread in the entire area due to flowing water.
नागौर. शहर के गाजी खाड़ा क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से गंदे पानी की निकासी स्थानीय निवासियों के लिए गले की हड्डी बन गई है। पूरे क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगे रहने के साथ ही सफाई भी नहीं की जा रही है। इसकी वजह से यहां के मुख्य एवं संपर्क मार्गोँ पर फैलता कचरा परेशानी का सबब बन गया है। रविवार को नाला ओवरफ्लो होने के कारण इसका गंदा पानी सडक़ पर बहकर आया तो पूरा क्षेत्र दुर्गन्ध एवं गंदगी से तरबतर नजर आया।
शहर के गाजी खाड़ा के बाशिंदे परेशान है कि उनके क्षेत्र में बिलकुल भी सफाई नहीं की जा रही है। स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि लंबे समय से इस क्षेत्र में कहीं, किसी भी जगह पर सफाई कर्मचारी बिलकुल नहीं आ रहे। इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में हर जगह पर गंदगी के ढेर लग चुके हैं। उनका मानना है कि वह तो पहले से ही परेशान चल रहे हैं कि उनके क्षेत्र में गंदे पानी के न केवल दो बड़े तालाब बना दिए गए, बल्कि नाला भी व्यवस्थित तरीके से नहीं बनाया गया है। इसकी भी सफाई कई महीनों से नहीं की गई है। सफाई नहीं होने के कारण नाला एवं इसके आसपास के खाली मैदान एवं गलियों में लगभग हर जगह पर कचरा का बड़ा अंबार लग गया है। क्षेत्र में शराफत हुसैन, अब्दुल जफ्फार, कादिर कुरैशी, चांद मोहम्मद कुरैशी, अब्दुल जब्बार व मोईनुद्दीन कुरैशी से बातचीत हुई तो बताया कि सफाई नहीं होने की वजह से गंदगी ने लगभग पूरे क्षेत्र को बीमार कर रखा है। यहां पर सफाई नहीं होने के कारण घरों में भी हर समय दुर्गन्ध बनी रहती है। हालात यह हो गए हैं कि गाजी खाड़ा में आते ही लोगों से नहीं, बल्कि उनका पहला सामना यहां पर लगे गंदगी के अंबार से होता है। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व ही क्षेत्र की समस्या को लेकर नगरपरिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्लया को ज्ञापन भी दिया गया था। ज्ञापन के दौरान आयुक्त बोचल्लया ने सफाई कराने के लिए आश्वस्त किया, लेकिन अब तक सफाई करने के लिए कोई भी कर्मचारी गाजी खाड़ा क्षेत्र में नहीं पहुंचा। स्थानीय बाशिंदो का कहना है कि आश्वासन के बाद भी गाजी खाड़ा क्षेत्र की सफाई नहीं कराई तो वह व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।
यह रहे हालात-ए-गाजी खाड़ा
सुबह करीब साढ़े आठ बजे गाजी खाड़ा पहुंचा तो क्षेत्र में प्रवेश करते ही मुख्य मार्ग में एक किनारे पर नाली के ऊपर से बहता पानी एवं कचरा बिखरा नजर आया। इसमें बिखरी तमाम गंदगी पूरे क्षेत्र में दुर्गन्ध का वातावरण बनाती नजर आई। इससे आगे बढऩे पर नाला मिला। जहां पर कई टन गंदगी भरी, गलियों के रास्ते बाहर मुख्य मार्ग पर बिखरी नजर आई। गली में गंदा पानी भी गंदगी के साथ बहता रहा। इसके चलते आते-जाते लोग किनारों से बमुश्किल बचकर निकलते नजर आए। यहां पर मिले अमजद ने बताया कि हर दूसरे दिन यही स्थिति यहां पर उत्पन्न हो जाती है। अब इसकी वजह से चलना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार पार्षद को भी बताया जा चुका है। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे आगे बढ़े तो गली के मोड़ पर मिले इकराम एवं जब्बार ने बताया कि उनको दवा लेने के लिए जाना है, लेकिन इस गंदगी के कारण वह सोच रहे हैं कि कैसे जाएं। गंदगी की वजह से वातावरण में फैली दुर्गन्ध अब दिन भर घरों में रह रहे लोगों के साथ आते-जाते लोगों को भी परेशान करेगी।
Published on:
04 Dec 2023 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
