18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनदेखी के चलते फिर रोकेगा बारिश का पानी वाहनों की राह

अण्डरब्रिज में पानी भराव की समस्या का नहीं हुआ समाधान, हर साल होते है बारिश में लोग परेशान

2 min read
Google source verification
nawa News

nawa News

नावां शहर. मानसून अब सिर पर है पर यहां प्रशासन ने इससे पूर्व कोई इंतजाम नहीं किए है। बरसों से जहां पानी के भराव की समस्या है उसका भी अब तक समाधान नहीं करने से इस बार भी वाहन चालकों व राहगीरों को समस्या से रुबरु होना पड़ेगा। शहर ही नहीं अपितु पूरे तहसील क्षेत्र में यह समस्या है। नावां से खारडिय़ा होते हुए कुचामन जाने वाले मार्ग पर रेलवे प्रशासन की ओर से खारडिय़ा फाटक को बन्द करने के साथ ही वहां पर अण्डरपास का निर्माण करवा दिया गया। अण्डरपास बनने से लोगों को राहत मिली लेकिन बारिश के दिनों में अण्डरपास में पानी भराव की समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। कुचामन रेलवे स्टेशन से गोविन्दी रेलवे स्टेशन तक आधा दर्जन अण्डर पास बने हुए है तथा सभी अण्डरपास में यही समस्या चल रही है। प्रशासन की ओर से मानसून में समस्या नहीं हो इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए है। ब्रिज के नीचे दो फीट से अधिक पानी भरा होने के चलते छोटे वाहन सहित दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
नावां खारडिय़ा मुख्य मार्ग पर अण्डरपास व ग्राम गोविन्दी रेलवे लाइन के पास बने अण्डरपास बनाया गया है। जिससे भारी वाहनों की निकासी होती है। इन दोनों अण्डरपास में बारिश के दिनों में पानी भराव होने की समस्या इसके निर्माण के समय से ही बनी हुई है। बारिश के पानी के भराव से यह अण्डरपास तरणताल में तब्दील हो जाता है। रेलवे की ओर से अण्डरपास निर्माण के दौरान पानी निकासी के लिए चैनल खुदाई व बोरवेल करवाए थे लेकिन पानी के साथ मिट्टी भी जाने के कारण पाइप लाइन, बोरवेल व चैनल चौक हो गए। जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती है। ऐसे में बारिश के दिनों में यहां पानी भरने से वाहन चालकों को इस साल भी समस्या का सामना करना पड़ेगा। नावां से खारिडय़ा होते हुए कुचाम जाने वाले मुख्य मार्ग पर फाटक को हटाकर अण्डरपास का निर्माण करवाया गया था। निर्माण होने के बाद से ही इस अण्डरपास में पानी का भराव होने लग गया। ग्राम राजास से जाब्दीनगर जाने वाले मार्ग पर बने अण्डर पास के भी कुछ यही हालात है। पानी व मिट्टी का भराव होने के कारण वाहन चालकों व ग्राम राजास व जाब्दीनगर के ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है।
ग्राम गोविन्दी रेलवे स्टेशन के पास बने अण्डरपास के हालात सबसे अधिक दहनीय है। अण्डर पास के दोनों ओर मार्ग सुगम नहीं होने के कारण पानी का भराव होने के पश्चात तालाब की तरह पानी भर जाता है।