22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

nikay chunav: प्रदेश में कुल 90 निकायों में अब होंगे चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रारंभिक तैयारी के निर्देश जारी किए, नगरीय निकायों में चुनाव की तैयारी शुरू

2 min read
Google source verification
nikay chunav: प्रदेश में कुल 90 निकायों में अब होंगे चुनाव

nikay chunav: प्रदेश में कुल 90 निकायों में अब होंगे चुनाव

नागौर. नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रारंभिक तैयारी के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत 90 निकायों में चुनाव होंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 129 निकायों में चुनाव होने थे। इसमें से 42 निकायों में चुनाव के लिए गत 7 नवम्बर को ही कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। शेष रही 89 निकायों में चुनाव अभी होने हैं। साथ ही राजसमंद नगर परिषद व टोंक जिले की नगर पालिका मालपुरा व टोडारायसिंह का कार्यकाल जनवरी माह में समाप्त हो रहा है। लिहाजा अब 90 निकायों में आम चुनाव कराए जाएंगे।

नागौर जिले में नौ निकाय
कार्यक्रम के तहत नागौर जिले में कुल नौ निकायों में चुनाव होंगे। इसमें नगर परिषद नागौर, नगर पालिका लाडनूं, मेड़ता सिटी, कुचामन सिटी, परबतसर, नावां, कुचेरा, मूंडवा, डेगाना शामिल है।

अंतिम चरण का मतदान
नागौर. जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव- 2020 के तहत 5 दिसंबर को चतुर्थ व अंतिम चरण का मतदान होगा। चतुर्थ चरण में डीडवाना, मौलासर व लाडनूं पंचायत समिति में चुनाव होंगे। जिला परिषद के वार्ड संख्या 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40 , 41 व वार्ड संख्या 47 के चुनाव शामिल हैं। पंचायत समिति लाडनूं के 32 ग्राम पंचायतों के 19 वार्ड के लिए 217 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। लाडनूं पंचायत समिति में एक लाख 44 हजार 729 पंजीकृत मतदाता है। पंचायत समिति मौलासर की 27 ग्राम पंचायतों के 23 वार्ड के लिए 159 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें एक लाख 14 हजार 594 पंजीकृत मतदाता है। जबकि, पंचायत समिति डीडवाना की 37 ग्राम पंचायतों में 27 वार्ड के लिए 208 मतदान केंद्र हैं। डीडवाना पंचायत समिति में एक लाख 41 हजार 335 पंजीकृत मतदाता है। नागौर जिले में 5 दिसंबर को होने वाले चतुर्थ व अंतिम चरण के मतदान के लिए मतदान दल अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला मुख्यालय स्थित बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय नागौर से रवाना होंगे।