20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…बालिका शिक्षा के लिए विशेष काम करने पर दिया गया बल

Nagaur. रोटरी क्लब के सिल्वर जुबली समारोह में 25 वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा

2 min read
Google source verification
Nagaur news

Nagaur. Officers of the club present at the Silver Jubilee function of the Rotary Club at Jodhpur Raid Hotel

-रोटरी क्लब की ओर से लड़कियों के शिक्षापरक कार्यों में तेजी लाने पर दिया बल
नागौर. रोटरी क्लब की ओर से रविवार को जोधपुर रेाड स्थित एक होटल में सिल्वर जुबली समारेाह का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लब की स्थापना के 25 साल पूरे होने के साथ ही अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में पी. एम. बेनीवाल को अध्यक्ष, सैयद अकबर अली को सचिव एवं राजाराम चौधरी को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नागौर रोटरी क्लब के संस्थापक सचिव पवन काला ने कहा कि क्लब की स्थापना के साथ ही सामाजिक सेवा के महती कार्य क्लब की ओर से किए गए हैं। वाहन सेवा, प्याऊ स्थापना, चिकित्सा, शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई है। अध्यक्ष बेनीवाल ने ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में काम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें विशेष रूप से लड़कियों की शिक्षा परक महती कार्य किए जाएंगे। वर्ष 2022-23 की गतिविधियों का ब्योरा भी दिया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन खण्डेलवाल ने कहा कि रोटरी सेवा का काम करती है। क्लब सेवा कार्यों से कभी भी पीछे नहीं हटी है। प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में रोटरी क्लब की इकाइयों की ओर से सामाजिक विकास कार्यों के साथ ही कई महत्वपूर्ण कार्यों को किया जा रहा है। नागौर भी इसका अफवाद नहीं है। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा ने कहा कि क्लब की ओर से सामाजिक सेवा परक किए गए कार्य वास्तव में सराहनीय रहे हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यों की अधिकाधिक होने की उम्मीद जताई गई। इस दौरान सिस्टर सानी वर्गीज, सतीश अरोड़ा, राजेन्द्र सिंह इनाणियां, शहनवाजा मुल्तानी, मो. रमजान, श्रवण बेनीवाल को सदस्य के तौर पर इसमें शामिल किया गया। डिस्ट्रिक गवर्नर पवन खण्डेलवाल ने बेहतर कार्यों के लिए अध्यक्ष पी. एम. बेनीवाल को सम्मानित किया। समारोह में परसाराम, सरदारमल डागा, भंवरलाल तंवर, मदन लाल चौधरी, कर्माराम काला, ओम प्रकाश, हरकाराम खोजा आदि मौजूद थे।