21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बापू के ग्राम स्वराज में ग्रामीण विकास और सत्ता के विकेन्द्रीकरण पर जोर

नागौर की धरती पर ग्राम स्वराज चिंतन शिविर नागौर. जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजन

2 min read
Google source verification
बापू के ग्राम स्वराज में ग्रामीण विकास और सत्ता के विकेन्द्रीकरण पर जोर

नागौर. ​​शिविर में दिव्यांग को प्रमाण पत्र देते अति​थि। 

नागौर. जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की संकल्पना को 21वीं सदी के भारत में घर-घर तक पहुंचाने के लिए चिंतन मंथन हुआ और इस दिशा में काम करने पर भी जोर दिया गया। इस दिशा में शांति एवं अहिंसा निदेशालय राजस्थान की ओर से भी मुहिम के रूप में काम किया जा रहा है, जिसके लिए नागौर में मंगलवार की दोपहर टाउन हॉल में ग्राम स्वराज चिंतन शिविर का आयोजन रखा गया, जो देर शाम तक चला।
ग्राम स्वराज चिंतन शिविर का शुभारंभ शांति एवं अहिंसा निदेशालय, राजस्थान के निदेशक मनीष कुमार शर्मा व गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ग्राम स्वराज के माध्यम से गांवों में विकास लाने के साथ-साथ सत्ता का विकेन्द्रीकरण लाना चाहते थे, उनकी इसी संकल्पना का सूत्रपात इसी नागौर की धरती से वर्ष 1959 में हुआ। शर्मा ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में हम सब को मिलकर बापू की इसी संकल्पना को नए सिरे से पल्लवित करने के लिए काम करना होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्य केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने कहा कि देश में नागौर की धरती से पंचायतीराज की स्थापना कर प्रथम पंडित प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने बापू के ग्राम स्वराज के सपने को साकार किया, ऐसे में ग्राम स्वराज चिंतन शिविर नागौर की पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है। जिला संयोजक शर्मा ने नागौर सहित अन्य जिलों से प्रतिनिधियों एवं संभागियों से आह्वान किया कि शांति एवं अहिंसा निदेशालय की ओर से राज्य में जिस भावना के साथ इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, हम सब को मिलकर इसकी सार्थकर्ता सिद्ध करनी होगी।
चिंतन शिविर में गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हीरालाल भाटी, जिला महिला सह संयोजक गीता सोलंकी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार, अहिंसा प्रकोष्ठ नागौर के अधिकारी मनोहर लाल मांडण, उपनिदेशक हाकम अली, गांधी दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक दिलफराज खान, दिनेश देवड़ा, जिला युवा सह संयोजक सौरभ शर्मा, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सेन, मूस्ताक खान डीडवाना, कन्हैयालाल रेणीवाल, खींवराज घिंटाला, अनिल सारस्वत आदि ने विचार व्यक्त किए।