28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंदपाल की मां बोली- शव को कुछ किया तो मैं जान दे दूंगी, मेरी शर्तें मंजूर होने पर ही आएगी बोडी

गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद उसके गांव सांवराद में स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। आनंदपाल के परिजनों व समाज के लोगों की पुलिस व प्रशाशन के साथ दूसरे दिन वार्ता हुई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई।

2 min read
Google source verification
anand pal singh mother

anand pal singh mother

गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद उसके गांव सांवराद में स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। आनंदपाल के परिजनों व समाज के लोगों की पुलिस व प्रशाशन के साथ दूसरे दिन वार्ता हुई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई।

उधर, आनंदपाल की मां निर्मल कंवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी शर्तें मंजूर होने पर ही आनंदपाल की बोडी (शव) आएगा। उसने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आनंदपाल की बोडी को कुछ किया तो वे जान दे देगी।

राजस्थान पुलिस ने अब तक 'ठोके' 34 एन्काउंटर, 10 में लगे 'दामन पर दाग', जानें 'आनंद' से पहले कौन-कौन बन चुके शिकार

सांवराद में राजपूत समाज के लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह बार-बार एक ही बात दोहरा रहे हैं कि एनकाउण्टर प्रकरण की सीबीआई जांच करवाई जाए। सोमवार को दिन भर पुलिस सांवराद की ओर जाने वाले रास्तों पर पहरा देती रही।

आनंदपाल मोबाइल नहीं रखता था, यही बना SOG का हथियार, पढ़ता था क्षत्रिय आैर अंग्रेजी उपन्यास


उधर, राजगढ़ विधायक मनोजसिंह न्यांगली भी करीब 4 बजे सांवराद पहुंचे, जहां उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार जैसलमेर में भी चतुरसिंह के मामले में सीबीआई जांच का आश्वासन दे चुकी है, लेकिन अब तक जांच शुरू नहीं हुई। दो गिरफ्तार कार में पत्थर भरकर सांवराद की ओर ले जाते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

डीपीजी मनोज भट्ट ने कहा- सोहन सिंह है असली शेर, पिता बोले, बेटा ने अदा किया असली फर्ज

जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन में पुलिस ने अब तक 60 जनों को उत्पात मचाने, पुलिस पर हमला करने, शांतिभंग करने सहित विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है। सोमवार को सांवराद की ओर जाने वाले हर वाहन की पुलिस तलाशी ले रही थी। दोपहर बाद एक कार की तलाशी ली तो उसमें पत्थर भरे हुए थे। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें

image