
anand pal singh mother
गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद उसके गांव सांवराद में स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। आनंदपाल के परिजनों व समाज के लोगों की पुलिस व प्रशाशन के साथ दूसरे दिन वार्ता हुई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई।
उधर, आनंदपाल की मां निर्मल कंवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी शर्तें मंजूर होने पर ही आनंदपाल की बोडी (शव) आएगा। उसने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आनंदपाल की बोडी को कुछ किया तो वे जान दे देगी।
सांवराद में राजपूत समाज के लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह बार-बार एक ही बात दोहरा रहे हैं कि एनकाउण्टर प्रकरण की सीबीआई जांच करवाई जाए। सोमवार को दिन भर पुलिस सांवराद की ओर जाने वाले रास्तों पर पहरा देती रही।
उधर, राजगढ़ विधायक मनोजसिंह न्यांगली भी करीब 4 बजे सांवराद पहुंचे, जहां उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार जैसलमेर में भी चतुरसिंह के मामले में सीबीआई जांच का आश्वासन दे चुकी है, लेकिन अब तक जांच शुरू नहीं हुई। दो गिरफ्तार कार में पत्थर भरकर सांवराद की ओर ले जाते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन में पुलिस ने अब तक 60 जनों को उत्पात मचाने, पुलिस पर हमला करने, शांतिभंग करने सहित विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है। सोमवार को सांवराद की ओर जाने वाले हर वाहन की पुलिस तलाशी ले रही थी। दोपहर बाद एक कार की तलाशी ली तो उसमें पत्थर भरे हुए थे। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
26 Jun 2017 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
