
पुलिस के अनुसार रूण से मेड़तारोड़ मार्ग पर स्थित यशरत्न पेट्रोल पम्प का कर्मचारी बुधवार को दो लाख 59 हजार की राशि मेड़ता रोड़ की एसबीआई शाखा में जमा करवाने गया था, लेकिन बैंक का सर्वर डाउन होने से कर्मचारी राशि मेड़ता सिटी ब्रांच में जमा करवाने के लिए रवाना हुआ बीच में मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने पर वह राज टेलिकॉम पर मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए गया। इसी के दौरान खड़ी मोटरसाइकिल के हैण्डल से किसी ने रुपए से भरा बैग निकाल लिया। पीडि़त ने मामले कि सूचना मेड़तारोड पुलिस एवं पम्प मालिक सुरेन्द्र को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और तुरन्त ही आरोपी को पकडऩे के लिए तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला है लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हासिल नहीं हुई है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
