6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां देर रात तक सजती शराब की महफिल

चौसला. नागौर-जयपुर मेगा हाइवे पर भाटीपुरा व चौसला बस स्टैण्ड के पास सडक़ के निकट आबकारी विभाग के कानून कायदों की धज्जियां उड़ाते शराब माफिया सडक़ के पास शराब का ठेका चला रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification


लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग को जानकारी होते हुए भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे लोगों में रोष है। जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री बंद है लेकिन भाटीपुरा व चौसला मेगा हाइवे से करीब सौ फीट की दूरी पर शराब माफिया का कब्जा है। यहां शाम ढलने के बाद सजी शराब की महफिल देर रात तक चलती है। शराबियों के बढ़ते आतंक के चलते बस स्टैण्ड पर बैठे महिला यात्री व खेतों में आने-जाने वाले लोग परेशान है। आबकारी विभाग व पुलिस दोनों ने आंखे मूंद रखी है। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से खुले आम शराब बेच रहे है। क्षेत्र में आबकारी विभाग के अधिकारियों के दर्शन दुर्लभ हो रहे है। जिससे रात आठ बजे बाद शराब बेचने पर लगी पाबंदी की लम्बे समय से धज्जियां उड़ रही है। ये लोग रात आठ बजे बाद अपनी मनमानी रेट पर शराब बेचते है। मिली जानकारी के अनुसार दुकान पर अंकित मूल्य से बीस से पचास रुपये अधिक वसूल रहे हैं। ग्रामीणों ने बस स्टैण्ड के पास से ठेके को हटवाने की नावां विधायक विजय सिंह चौधरी से मांग की है।
फोटो सी एस 26 06 सी सी चौसला. बस स्टैण्ड व मेगा हाइवे के समीप स्थित दुकान रखी रही शराब ।

ये भी पढ़ें

image