
अस्पताल स्थित मोर्चरी के बाहर बैठे मृतक के परिजन (फोटो: पत्रिका)
Rajasthan News: नागौर के पांचौड़ी बामणियाला गांव में भू माफियाओं की ओर से पूर्व सैनिक से उसकी जमीन पर प्लॉट काटने के लिए जबरन जमीन मांगने पर इनकार करने की बात को लेकर भू माफियाओं ने उसकी डम्पर से कुचलकर हत्या कर दी। मृतक के पुत्र ने भू माफियाओं के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट में बताया कि भू माफियाओं ने उसके पिता को पहले भी कई बार धमकाया था। पूर्व सैनिक बीकानेर के गंगाशहर का निवासी है। वो अपने पुश्तैनी खेत में बरसात के दौरान बुवाई करवाने आया था, लेकिन खेत में हो रही प्लाटिंग को देखकर भू माफियाओं को मना किया तो उन्होंने डम्पर से कुचलकर उसे मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पांचौड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मृतक के पुत्र बीकानेर के गंगाशहर स्थित हरिजन बस्ती निवासी रतनलाल पण्डित ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि पांचौड़ी उसके पिता गिरधारीराम की जन्मभूमि है। उसका पूरा परिवार पांचौड़ी में रहता है। यहां उनका खेत बामणियाला रोड पर आया हुआ है। जो उसके छोटू भाई मुकेश के साले आसु कुमार के नाम है। उसके खेत की रखवाली उसके पिता गिरधारीराम कर रहे थे। बुवाई के लिए उसके पिता गिरधारीराम रात को आए तथा दूसरे दिन सोमवार को दोपहर में खेत में गए।
वहां मौके पर हैंसाबा के ओमप्रकाश पुत्र कुनाराम जाट, देऊ निवासी नैनाराम पुत्र जेठाराम प्रजापत सहित 15-20 लोग पास के खेत में प्लाट काटने एवं सडक़ बनाने का काम कर रहे थे। इस दौरान पिता अपने खेत में खड़े थे तो भू माफियाओं ने डम्पर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी और दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया। भू माफिया बदमाश प्रवृत्ति के लोग है जो दलित वर्ग के लोगों को डरा धमकाकर औने पौने दामों में जमीन खरीदकर व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर खेत पर नाजायज कब्जा कर कॉलोनी काट देते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Updated on:
09 Jul 2025 04:54 pm
Published on:
09 Jul 2025 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
