
Excise team seized Rs 17.73 lakh from the truck
नागौर आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को चिमरानी फांटा पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 17 लाख 73 हजार 442 रुपए जब्त किए। जब्त राशि 10 लाख से अधिक होने पर विभागीय अधिकारियों ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंपी।
जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने बताया कि बुधवार को नागौर-जोधपुरा रोड पर चिमरानी फांटा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाश की जा रही थी। इस दौरान आए हरियाणा नम्बर के एक ट्रक की तलाशी ली तो उसके केबिन में तीन पैकेट मिले, जिसके बारे में ट्रक चालक से पूछने पर उसने रुपए होने की बात कही, लेकिन रुपयों को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जिला कलक्टर कंट्रोल रूम को सूचना देकर एफएसटी टीम को बुलाया। एफएसटी टीम 8 का नेतृत्व कर रहे सुरेश धौलिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिनकी मौजूदगी में रुपए गिने तो कुल राशि 17 लाख 73 हजार 442 रुपए निकले। राशि 10 लाख से अधिक होने पर सम्पूर्ण राशि आयकर अधिकारी को सुपुर्द किए गए। कार्रवाई में आबकारी विभाग की ओर से जिला आबकारी अधिकारी बिस्सा के साथ आबकारी निरीक्षक बाबूलाल जनवानिया, जमादार प्रथम रताराम, सिपाही केशाराम, भोमसिंह, मनोज कुमार व होमगार्ड गवरी शामिल रहे।
Published on:
15 Nov 2023 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
