
Raj Kisan Girdawari App
राज्य सरकार की ओर से काश्तकारों को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से रबी फसल की गिरदावरी काश्तकारों के स्तर पर स्वयं करने की सुविधा दी है। इसके लिए काश्तकार अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से ‘राज किसान गिरदावरी ऐप’ Raj Kisan Girdawari App डाउनलोड कर अपने जनआधार से लॉगिन कर ई-गिरदावरी कार्य कर सकते हैं।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए किसान गिरदावरी ऐप विकसित किया गया है, जिसका सभी काश्तकारों को स्वयं अपनी फसल की गिरदावरी करने के लिए उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी के खेत में कुछ भी नहीं बोया हुआ है तो भी निल (बिना फसल) गिरदावरी करनी चाहिए, ताकि खुद के स्तर पर गिरदावरी करने की प्रक्रिया जान सकें। जिला कलक्टर डॉ. यादव ने बताया कि नागौर जिले के समस्त काश्तकार राज किसान गिरदावरी ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए रबी फसल की गिरदावरी स्वयं करें। ताकि राज्य सरकार की मंशानुसार गिरदावरी कार्य में काश्तकार की पटवारी पर निर्भरता नहीं रहे एवं फसल का सही-सही आंकलन होकर गिरदावरी कार्य भी समय पर पूर्ण हो सके।
ई-गिरदावरी के फायदे
गिरदावरी कार्य में पटवारी स्तर पर निर्भरता कम रहेगी एवं वास्तविक फसल की गिरदावरी करना सम्भव हो सकेगा। साथ ही फसल का अंकन समुचित रूप से हो पाएगा तथा फसल गिरदावरी वास्तविक फसल के आधार पर हुई है, इसको लेकर काश्तकार को पूर्ण रूप से संतुष्टि होगी।
ऐसे करें ई-गिरदावरी
ऐप से गिरदावरी करते समय ध्यान रखने योग्य मुख्य बातें
सोशल मीडिया पर भी ले सकते हैं जानकारी
जिला कलक्टर डॉ. यादव ने बताया कि जिले के काश्तकारों की सुविधा के लिए जिला स्तर से एक वाट्सऐप ग्रुप 9413076148 मोबाइल नम्बर के माध्यम से बनाया गया है, इस ग्रुप में जुड़कर ई-गिरदावरी की प्रक्रिया संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही KDSharma Facebook/वाट्सऐप चेनल Kisan Girdavri पर भी ई-गिरदावरी की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Published on:
11 Feb 2024 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
