
नावां शहर/शिंभूपुरा (नागौर)। निकटवर्ती विजयनगर गांव में करंट लगने से पिता-पुत्री की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार विजयनगर निवासी अर्जुनराम (48) पुत्र रूपाराम गुर्जर बुधवार को सुबह दस बजे के करीब अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था। इस दौरान बिजली का तार टूट गिर पड़ा। तार में करंट दौड़ने के कारण अर्जुनराम उसकी चपेट में आ गया। वहां मौजूद उसकी 19 वर्षीय पुत्री पूजा उसे बचाने पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गई।
आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। तत्काल परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर मारोठ थाना पुलिस भी पहुंची। दोनों को मारोठ के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाद में राजकीय उप जिला चिकित्सालय नावां में चिकित्सकों ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। मारोठ थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Updated on:
09 Mar 2023 10:36 am
Published on:
08 Mar 2023 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
