
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/परबतसर. क्षेत्र के दिलढाणी में अपनी दो बेटियों की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या करने के आरोपी मन्नाराम गुर्जर की रिमांड अवधि पूरी होने पर गुरुवार को पुलिस ने उसे परबतसर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।
इधर, अजमेर के जेएनएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती उसकी पत्नी केसरदेवी को जयपुर रैफर कर दिया। परबतसर थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी मन्नाराम को मंगलवार को कोर्ट में पेशकर एक दिन के रिमांड पर लिया गया।
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मेरी छह संतानों में तीन पुत्र व तीन पुत्रियों की शादी सहित सभी काम अपने हाथों से किए। मेरी परिवार में पहले काफी सुनवाई थी, कोई भी काम होता तो मां कहती थी मन्ना से पूछ लो। मकराना की खान में काम करते समय चोट लगने पर मेरी दिमागी हालत खराब हुई तो सभी मुझसे कन्नी काटने लगे। परिवार में मुझे कोई नहीं पूछता था। इसलिए मैने बेटियों को मार दिया, मुझे सभी को मारना था। पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी मन्नाराम को खुद पर पछतावा नहीं है। उसे लगता है कि उसने किया वो सही है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
पत्नी केसरदेवी को किया जयपुर रैफर
मन्नाराम की पत्नी का अजमेर चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। उसके गर्दन में गहरा घाव है।
Published on:
07 Apr 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
