नागौरPublished: Jun 08, 2023 10:24:23 pm
Sharad Shukla
Nagaur. पट्टा मिला तो मिली राहत
Nagaur. नगरपरिषद की ओर से गुरुवार को पट्टों का वितरण किया गया। परिषद में 69 क के 29, कृषि भूमि रूपांतरण के 20 एवं कच्ची बस्ती नियमन के आठ व 20 पट्टों का वितरण किया गया। इस मौके पर सभापति पायल गहलोत ने कहा कि पट्टा मिलने के बाबत आमजन उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान उपसभापति सदाकत सुलेमानी और पार्षद मनीष कछावा, पार्षद धर्मेंद्र पवांर, पार्षद मुजाहिद, पार्षद अजीज, पार्षद नोसाद, राकेश सेन, प्रणय गहलोत, सराफत, पवन पारिक आदि मौजूद थे।
नागौर. नगरपरिषद में पट्टा देते हुए उपसभापति सदाकत अली सुलेमानी व अन्य