22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाकूड़ा ने शेरानी आबाद में की फायरिंग, दो गंभीर घायल, एक गिरफ्तार

Firing in Sherani Aabad, two seriously injured, accused arreste घायलों को गंभीर हालत में किया जयपुर रेफर

2 min read
Google source verification
Firing in Sherani Aabad

Firing in Sherani Aabad, two seriously injured, accused arreste

Firing in Sherani Aabad, two seriously injured, accused arreste छोटी खाटू (नागौर). कस्बे के निकटवर्ती शेरानी आबाद गांव में शनिवार को एक आदतन अपराधी अपने साथियों के साथ घर में घुसकर फायरिंग Firing शुरू कर दी, जिससे दो जने घायल हो गए। घायलों को डीडवाना ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर खुनखुना थाना ले जाया गया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार शेरानी आबाद निवासी हिस्ट्रीशीटर हाकम अली उर्फ हाकूड़ा Historysheater Hakam Ali अपने साथियों के साथ शेरानी आबाद निवासी गुलाम मोहम्मद के घर पर पहुंचा और वहां पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिससे गुलाम मोहम्मद व अनवर रजा घायल हो गए, जिनको गंभीर हालत में डीडवाना अस्पताल ले जाया गया। दोनों घायलों की स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जयपुर रेफर कर दिया। फायरिंग की घटना के चलते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और आरोपी को घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस आरोपी को खुनखुना थाना ले गई। पुलिस के अनुसार मामले की जांच कर रही है, इस घटना में अन्य आरोपियों के शामिल होने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच रुपयों के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था।

हकूड़ा कई सालों से है पुलिस का वांटेड अपराधी
गत माह फरवरी में शेरानी आबाद के एक युवक के साथ हुई 14 लाख रुपए की लूट मामले में हिस्ट्रीशीटर हाकम अली उर्फ हाकूड़ा ही मास्टर माइंड था। दरअसल, पीडि़त ने ही लूट की साजिश रची थी व खुनखुना थाने के हिस्ट्रीशीटर हाकूड़ा सहित तीन जनों के साथ मिलकर पूर्व की योजना के अनुसार ही लूट का नाटक किया था। अशरफ चाय की थड़ी लगाता है और वह गांव में किसी की रकम या अन्य सामान, कॉरियर आदि इधर-उधर पहुंचाने का कार्य करता था, जिसकी एवज में वह मजदूरी भी लेता था। 21 फरवरी को गांव के ही अब्दुल कादिर ने उसे 14 लाख रुपए डीडवाना देने को कहा था, जिस पर अशरफ ने 7 लाख रुपए कादिर से और 7 लाख रुपए कादिर के परिचित इलियास के पास से भी ले लिए और डीडवाना जाते समय लूट की झूठी कहानी रच ली।