19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिंग रोड पर बनेगा फोर लेन आरओबी

डीडवाना को मिली एक और सौगात, 48.85 करोड़ रुपए होंगे खर्च

2 min read
Google source verification
Didwana News

डीडवाना में रिंग रोड़ बायपास पर बनने वाले आरओबी की ऐसी रहेगी डिजाइन।

डीडवाना-बालिया के बीच निर्मित होगा आरओबी, फोरलेन होगा आरओबी
डीडवाना. केन्द्र सरकार ने डीडवाना को नई सौगात दी है। इसके तहत डीडवाना में अब एक और रेलवे ओवरब्रिज बनेगा। यह आरओबी रिंग रोड़ के तहत निर्मित होने वाले नागौर-कुचामन बायपास पर बालिया गांव के समीप बनेगा। इससे डीडवाना में कुल 3 आरओबी हो जाएंगे। सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बताया कि केन्द्रीय सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गत दिनों 4 लेन आरओबी निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। इसके लिए 48.85 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी जारी की गई है। यह ब्रिज डीडवाना शहर से कुछ दूरी पर बालिया गांव के समीप निर्मित होगा। उन्होंने बताया कि यह ब्रिज डीडवाना से गुजर रहे जोधपुर-दिल्ली रेलमार्ग व बालिया रोड़ के उपर निर्मित होगा। रेलवे यातायात व बालिया रोड़ का आवागमन आरओबी के नीचे से संचालित होगा। उन्होंने बताया कि शहर के चारों ओर निर्मित होने वाली यह रिंग रोड़ व आरओबी स्टेट हाईवे 60 (नागौर रोड़) स्टेट हाईवे 7डी (कुचामन रोड़) एमडीआर रोड़ (बालिया रामसाबास) तथा पुष्कर-सालासर मार्ग को आपस में जोड़ेगा। उल्लेखनीय है कि शहर के चारों ओर रिंग रोड़ का निर्माण होगा। इसके तहत नागौर रोड़ से कुचामन रोड़ को आपस में मिलाए जाने के लिए पीर पहाड़ी दरगाह के समीप से होकर नमक झील होते हुए कुचामन रोड़ तक करीब 10 किमी लम्बा बायपास बनाया जा रहा है। यह बायपास जोधपुर-दिल्ली रेलमार्ग को क्रॉस करेगा। इसके तहत बायपास पर आरओबी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। आरओबी के बनने से बायपास से गुजरने वाले वाहन ट्रेन आने पर बिना रूके सीधे गुजर सकेंगे।
फोर-लेन होंगे दोनों ब्रिज
यह आरओबी करीब 880 मीटर लम्बा होगा। यह ब्रिज दीवारों पर निर्मित होगा। दोनों दिशाओं में ब्रिज 440-440 मीटर लम्बा होगा। रेलवे ट्रेक व बालिया रोड़ को नीचे से निकाले जाने के लिए 5 ओपन स्पॉन (पीलर) निर्मित होंगे। ब्रिज के बीच में डिवाईडर बनेगा, जिसके बीच स्ट्रीट लाईटें लगी होंगी।

अब पानी के बिल जमा कराने पर मिलेगी छूट
डीडवाना. बिजली व परिवहन विभाग की तर्ज पर अब पानी के बिलों पर भी ब्याज में छूट मिलेगी। इसके लिए जलदाय विभाग की ओर से एमनेस्टी योजना प्रारम्भ की गई है। जिसके तहत 31 मार्च तक डीडवाना उपखण्ड में नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के घरेलू उपभोक्ताओं के 30 नवम्बर 2017 तक के सभी व्यक्तिगत जल प्रभार शुल्क की बकाया राशि पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। विभाग के सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र धोबी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के तहत उपखण्ड में समस्त नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह योजना प्रारम्भ की गई है। यह छूट बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर देय होगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता राजकीय अवकाश के दिन भी पानी का बिल जमा करवा सकता है।