
नागौर। प्रदेश में गत वर्ष दिसम्बर में हुए विधानसभा चुनाव से करीब माह पूर्व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल hanuman beniwal द्वारा बनाई गई नई राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) Rashtriya Loktantrik Party का चुनाव चिह्न बोतल इस बार (लोकसभा चुनाव में) Lok Sabha Election 2019 किसी ओर पार्टी को आवंटित किया गया है, जबकि आरएलपी को बोतल की जगह टायर का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।
आरएलपी के संयोजक व नागौर से एनडीए प्रत्याशी के रूप में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हनुमान बेनीवाल ने इसे बड़ी राजनीतिक साजिश बताया है। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव 2018 में उनकी पार्टी के तीन विधायक जीते तथा प्रदेश में बोतल का चुनाव चिह्न काफी चर्चित है, इसको देखते हुए एक पार्टी ने बोतल का चुनाव चिह्न मांगा है। हालांकि उनकी पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव के लिए बोतल का चुनाव चिह्न मांगा था, लेकिन उन्हें नहीं मिला।
बेनीवाल ने लगाया यह आरोप
बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पार्टी को बोतल का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है, वह चार-पांच राज्यों में चुनाव लड़ रही है, लेकिन उसने गुजरात से दूसरा चुनाव चिह्न मांगा है, जबकि राजस्थान से बोतल मांगा है, क्योंकि वह यहां बोतल का लाभ उठाना चाहती है।
आयोग जो भी निर्णय करेगा, वो मान्य होगा
चुनाव विभाग की ओर से गत 6 अप्रेल को 97 स्थानीय राजनीतिक पार्टियों को आवंटित किए गए चुनाव चिह्न में राष्ट्रीय पॉवर को बोतल का चिह्न आवंटित किया गया है, जबकि हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को टायर का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। भाजपा से गठबंधन करने के बाद नागौर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वे अंतिम समय तक बोतल का चुनाव चिह्न लाने का प्रयास करेंगे, इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग में अपील कर दी है। आयोग जो भी निर्णय करेगा, वो मान्य होगा।
18 को दाखिल करेंगे नामांकन
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल आगामी 18 अप्रेल को नागौर लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेशध्यक्ष तथा जिलाध्यक्ष से चर्चा करके आगामी 18 अप्रेल को नामांकन भरने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर इस नामांकन सभा में प्रदेश व देश के कई भाजपा व संघठन के कई नेता शामिल होंगे, साथ ही प्रदेश भर के समर्थक भी उपस्थित रहेंगे। भाजपा के जिला अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने बताया कि नामांकन में जिले भर के हजारों भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
Updated on:
11 Apr 2019 05:48 pm
Published on:
11 Apr 2019 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
