scriptElection Results Day Viral Video: ढोल-नगाड़ों के साथ हनुमान बेनीवाल के आवास पर पहुंचे समर्थक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो | Hanuman Beniwal Viral Video On Social Media Nagaur Loksabha Election 2024 Candidate Hanuman Beniwal Supporters Celebration | Patrika News
नागौर

Election Results Day Viral Video: ढोल-नगाड़ों के साथ हनुमान बेनीवाल के आवास पर पहुंचे समर्थक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

Social Media Viral Video: लोकसभा चुनाव के परिणामों की गिनती के दौरान नागौर सीट के कैंडिडेट हनुमान बेनीवाल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो बेनीवाल के आवास का है जहां बेनीवाल के समर्थक बड़ी संख्यां में पहुंचे और जश्न का माहौल बना हुआ है।

नागौरJun 04, 2024 / 02:27 pm

Akshita Deora

Hanuman Beniwal Viral Video: लोकसभा चुनाव के परिणामों की गिनती के दौरान नागौर सीट के कैंडिडेट हनुमान बेनीवाल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो बेनीवाल के आवास का है जहां बेनीवाल के समर्थक बड़ी संख्यां में पहुंचे और जश्न का माहौल बना हुआ है। छठे राउंड में हनुमान बेनीवाल 12728 वोट से आगे हैं।
दरअसल नागौर सीट पर भाजपा की कैंडिडेट ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल है। शुरूआती रूझानों के बीच दोनों प्रत्याशियों में मुकाबला टक्कर का बना हुआ था। नागौर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से नागौर, खींवसर, जायल और लाडनूं विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बीआर मिर्धा कॉलेज में, जबकि मकराना, परबतसर, नावां व डीडवाना क्षेत्र की मतगणना महिला महाविद्यालय में चल रही है। कुल 22 राउण्ड में मतगणना होगी। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हुई। जैसे- जैसे परिणामों का रूझान आने लगा प्रत्याशियों की समर्थकों में उत्साह बढ़ने लगा। दोनों मतगणना केन्द्रों के बाहर सुबह धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने के साथ ही समर्थकों के जोश में भी तेजी आने लगी।
पहले चरण की मतगणना पूरी होने तक इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल 3727 वोट से आगे रहे। ज्योति मिर्धा को- 25,789 व हनुमान- 29,416 को मत मिले। वहीं आखिरी चरण में हनुमान बेनीवाल की जीत दर्ज हुई।

Hindi News/ Nagaur / Election Results Day Viral Video: ढोल-नगाड़ों के साथ हनुमान बेनीवाल के आवास पर पहुंचे समर्थक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो