
जयपुर। सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी रालोपा का विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से गठबंधन होगा या नहीं यह अभी तक असमंजस में है। इसका पता भी आगामी दिनों में लग जाएगा। लेकिन इधर अब बेनीवाल ने खुद ही एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गठबंधन के लिए कुछ शर्तें भी सामने रखी हैं। साथ ही खींवसर सीट से किसे प्रत्याशी बनाया जाए, इसका भी उन्होंने खुलासा कर दिया है।
बेनीवाल ने विशेष बातचीत में कहा कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र मेरे परिवार की तरह है। लोकसभा चुनाव के बाद मैंने खींवसर क्षेत्र के दौरे भी किए हैं। कांग्रेस से बात कर रहे हैं। गठबंधन होता है दो-तीन दिन में हो जाएगा। यदि गठबंधन नहीं होता है तो रालोपा राजस्थान में तीन-चार जगह चुनाव लडेगी। इनमें देवली-उनियारा, झुंझुनंू और एकाध जगह और हैं। यदि कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन होता है तो हम दो विधानसभा सीट की डिमांड कर रहे हैं। इनमें खींवसर के अलावा देवली-उनियारा सीट हैं। वहां पिछले चुनाव में हमारी पार्टी को अच्छे वोट मिले थे।
खींवसर सीट से उम्मीदवार को लेकर ये बोले बेनीवाल
खींवसर में आठ चुनाव लगातार हम व हमारे परिवार के सदस्य जीते हैं। यहां पर खुद जनता ही चुनाव लड़ती है। उम्मीदवार भी जनता की पसंद का होता है। इस बार भी उम्मीदवार भी जनता की पसंद का होगा। दो दिन लोगों को एकत्रित करेंगे। वे ही तय करेंगे कि उम्मीदवार किसे बनाया जाए। इस बार भाजपा को खींवसर की जनता शिकस्त देगी।
यहां देखे पूरा वीडियो…
Updated on:
16 Oct 2024 01:54 pm
Published on:
16 Oct 2024 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
