21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूली बैग बनकर आई बच्चों की खुशी

नायक कच्ची बस्ती स्थित स्कूल में भामाशाह ने बच्चों के बीच मनाया पुत्री का जन्म दिन, बांटे उपहार

2 min read
Google source verification
Nagaur patrika

Guinani school again operated in single innings

नागौर. शहर की नायक कच्ची बस्ती में राजस्थान पत्रिका एवं शारदा बाल निकेतन की ओर से संचालित एकल विद्यालय में बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भामाशाह ने अपनी पुत्री का जन्म दिन मनाया। इस दौरान बच्चों ने ईश वंदना के साथ देशभक्ति गान प्रस्तुत किया। बच्चों को केक खिलाने के साथ ही उनको स्कूली बैग दिए गए। केक खाने व नए स्कूली बैग पाकर बच्चे काफी प्रसन्न नजर आए। भामाशाह नरेन्द्र सखलेचा व उनकी पुत्री पे्रक्षा ने परिवारजनों के साथ मां सरस्वती का पूजन किया। नंदनी जोशी की टीम ने मंगल गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संखलेचा ने कहा कि जन्म दिन तो घर पर भी बड़े स्तर पर मनाया जा सकता था, लेकिन इन बच्चों के साथ मिली खुशी वह अविस्मरणीय रहेगी। महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन अनिल बांठिया ने 21 हजार की राशि स्कूल को देने की घोषणा की। आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला अध्यक्ष भोजराज सारस्वत ने आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर बच्चों के शैक्षिक हित को संवारने के कार्य को श्रेयस्कर बताया। इस दौरान बच्चों को महावीर इंटरनेशनल की प्रेरणा से दिल्ली की भारत मसाला कंपनी की ओर से 100 से ज्यादा बैग वितरित किए गए। एक गुप्त दानदाता ने बच्चों के लिए खेल सामग्रियां प्रदान की। भगवानाराम धारणिया ने पाठ्य सामग्री एवं नोटबुक देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन मेघराज राव ने किया। शिक्षक लक्ष्मीकांत बोहरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नवरत्न तोलावत, राजेश रावल, मोहम्मद शरीफ छींपा, वीरा मंडल केंद्र की सचिव नेहा संखलेचा, संतोष, लायंस क्लब के अध्यक्ष धर्माराम भाटी, प्रकाश बोहरा, शारदा बालिका निकेतन की प्रधानाचार्या कमला चारण आदि मौजूद थे।

साप्ताहिक होगी वीडियो कांफ्रेसिंग से समीक्षा
नागौर. ब्लॉक स्तर के ब्लॉक सीएमएचओ, सीएमएची व पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी से वीडियो कांफ्रेसिंग में प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी। इसके तहत नियमित टीकाकरण, प्रसूति नियोजन दिवस, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षाएं होंगी। इसके बाद जिला स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेसिंग भी होगी। इसमें भी ब्लॉक सीएमएचओ, सीएमएची व पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी से प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी। बैठक की अध्यक्षता सीएमएचओ करेंगे। विभागीय जानकारों के अनुसार योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलतओं की शिकायतें मिलने के बाद उच्च स्तर पर इसका निर्णय किया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद ने बताया कि बैठक में शामिल होने की अनिवार्यता से संबंधित अधिकरियों को अवगत करा दिया गया है।