21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिविर में मिली राहत तो चेहरे पर खुशी

खींवसर (एसं.). राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम आकला के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित राजस्व लोक अदालत में आकला, हमीराणा, महेशपुरा के ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी कपिल कुमार यादव के सामने किसी ने पानी की समस्या रखी त

less than 1 minute read
Google source verification

पिछले तीन दिन से ढाणी-ढाणी जाकर राजस्वकर्मी समस्याओं को चिन्हित कर रहे थे। जिनका निस्तारण किया गया। शिविर में वर्षों से खातेदारी में नाम की गलती होने से परेशान काश्तकारों के सही नाम के जरीए खातेदारी का अधिकार देकर राहत पहुंचाई। वर्षों से दर्जनों लोगों के सामुहिक खातों का मौके पर विभाजन किया गया। इस दौरान आकला के आठ हरिजन परिवारों ने बसने के लिए शिविर प्रभारी से भूमि आवंटन की मांग की। सरपंच पन्नाराम सियाग ने भी शिविर प्रभारी के समक्ष गांव की मुख्य समस्याएं रखी। जिसका क्रमवार निस्तारण किया गया। शिविर में पशुपालन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्व विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, जलदाय विभाग, पंचायतराज विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया।


इनको पहुंचाई राहत

शिविर में उपखण्ड अधिकारी ने धारा 136 के 28, धारा 53 के 3, धारा 88 का 1, धारा 251 रास्ता का 1, धारा 86, 183 आरटीएक्ट के 2 तथा पुराने विचाराधीन 9 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार तहसीलदार द्वारा 135 के 111, खाता दुरूस्ती के 28, बंटवारा के 4, सीमा ज्ञान के 2 तथा राजस्व रिकॉर्ड की 237 नकलें जारी की गई। इसी तरह भूमि प्रमाण पत्र 19, पेंशन आवेदन 26, टांका व टीन शेड निर्माण के 8, जन्म मृत्यु, अनुज्ञा 12, मूल निवास प्रमाण पत्र 2, रहनमुक्ति आदेश 2, कृषि आदान अनुदान 6, नाबालिग से बालिग का 1 तथा 7 हक त्याग पंजीयन किए गए।



ये भी पढ़ें

image