शिविर में उपखण्ड अधिकारी ने धारा 136 के 28, धारा 53 के 3, धारा 88 का 1, धारा 251 रास्ता का 1, धारा 86, 183 आरटीएक्ट के 2 तथा पुराने विचाराधीन 9 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार तहसीलदार द्वारा 135 के 111, खाता दुरूस्ती के 28, बंटवारा के 4, सीमा ज्ञान के 2 तथा राजस्व रिकॉर्ड की 237 नकलें जारी की गई। इसी तरह भूमि प्रमाण पत्र 19, पेंशन आवेदन 26, टांका व टीन शेड निर्माण के 8, जन्म मृत्यु, अनुज्ञा 12, मूल निवास प्रमाण पत्र 2, रहनमुक्ति आदेश 2, कृषि आदान अनुदान 6, नाबालिग से बालिग का 1 तथा 7 हक त्याग पंजीयन किए गए।